दशहरा के दिन क्यों हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या, क्या है पटाखों के साथ कनेक्शन?

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पटाखों की आवाज में गोली चलने की आवाज छुपाने के लिए दशहरे के दिन वारदात को अंजाम दिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है।

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। इसके लिए ध्यान से दशहरा का दिन चुना ताकि पटाखों की आवाज से गोली की आवाज दब जाए।

शनिवार रात बाबा सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस आए थे। ऑफिस के बाहर ही उनपर हमला हो गया। पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।

Latest Videos

 

 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो गिरफ्तार

इस हत्याकांड को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का है। एक आरोपी फरार है। सिद्दीकी पर हमला करने वालों ने कवर के तौर पर पटाखों का इस्तेमाल किया। दशहरा के मौके पर वह अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे तभी उन्हें गोली मारी गई।

सिद्दीकी पटाखे जला रहे थे तभी एक गाड़ी से 3 हमलावर निकले। तीनों ने रूमाल से अपना चेहरे ढक रखा था। उन्होंने 9.9 एमएम की पिस्तौल निकाली और तीन राउंड फायर किए। एक गोली सिद्दीकी के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर गए। एक गोली बाबा सिद्दीकी की कार की विंडशील्ड पर लगी।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले-होगी सख्त कार्रवाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक संदिग्ध अभी भी फरार है। कोई भी कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता।

एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "मैंने एक अच्छा साथी और दोस्त खो दिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमले के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जाएगा।"

यह भी पढ़ें- कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिसने कराई थी सलमान खान-शाहरुख खान की दोस्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग