
मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। इसके लिए ध्यान से दशहरा का दिन चुना ताकि पटाखों की आवाज से गोली की आवाज दब जाए।
शनिवार रात बाबा सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस आए थे। ऑफिस के बाहर ही उनपर हमला हो गया। पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो गिरफ्तार
इस हत्याकांड को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का है। एक आरोपी फरार है। सिद्दीकी पर हमला करने वालों ने कवर के तौर पर पटाखों का इस्तेमाल किया। दशहरा के मौके पर वह अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे तभी उन्हें गोली मारी गई।
सिद्दीकी पटाखे जला रहे थे तभी एक गाड़ी से 3 हमलावर निकले। तीनों ने रूमाल से अपना चेहरे ढक रखा था। उन्होंने 9.9 एमएम की पिस्तौल निकाली और तीन राउंड फायर किए। एक गोली सिद्दीकी के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर गए। एक गोली बाबा सिद्दीकी की कार की विंडशील्ड पर लगी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले-होगी सख्त कार्रवाई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक संदिग्ध अभी भी फरार है। कोई भी कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता।
एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "मैंने एक अच्छा साथी और दोस्त खो दिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमले के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जाएगा।"
यह भी पढ़ें- कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिसने कराई थी सलमान खान-शाहरुख खान की दोस्ती
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।