बांद्रा में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें उनके बेटे के ऑफिस में तीन गोलियां मारी गईं और लीलावती अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।

Baba Siddique shot: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शनिवार को गोली मार दी गई। यह हमला मुंबई के बांद्रा में किया गया है। आनन फानन में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि उनको तीन गोलियां मारी गई हैं। यह वारदात, उनके बेटे जीशान के आफिस में हुई। बाबा के बेटे जीशान, बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर एनसीपी अजीत पवार गुट को ज्वाइन किए थे। बाबा सिद्दीकी, बॉलीवुड में पकड़ रखने वाले सबसे इंफ्लूएंसर नेताओं में गिने जाते हैं। उनकी ईद काफी फेमस हैं जहां बॉलीवुड की अधिकतर हस्तियां शिरकत करती हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या की सूचना के बाद सलमान खान, संजय दत्त सहित तमाम बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं।

विधायक बेटे के ऑफिस में की गई हत्या

Latest Videos

पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की रात करीब साढ़े नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के आफिस पर थे, उस समय उन पर गोलियां चलायी गई। बाबा के बेटे जीशान बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं। बाबा के एक सहयोगी को भी गोली लगी है।

मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। कथित हत्यारोपियों में एक हरियाणा का है और दूसरा यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि तीसरा फरार हो गया है।

हत्या की सूचना के बाद डिप्टी सीएम पहुंचे लीलावती हॉस्पिटल

बाबा सिद्दीकी की हत्या की सूचना के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सहयोगी और दोस्त को खो दिया है।

दशहरे के दिन हुई गोलीबारी, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

बाबा सिद्दीकी की दहशरा के दिन की गई हत्या के बाद महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। बाबा सिद्दीकी, बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रहे हैं। वह पिछले 48 साल से कांग्रेस से जुड़े थे। लेकिन फरवरी महीना में उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अजीत पवार वाले एनसीपी गुट को ज्वाइन किया था। जीशान सिद्दीकी उनके बेटे हैं। वह बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं। उनको कांग्रेस ने निकाल दिया है।

कौन थे बाबा सिद्दीकी?

बाबा सिद्दीकी, महाराष्ट्र के जाने माने चेहरा थे। बालीवुड में उनकी खासी दखल थी। बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। कांग्रेस शासन में वह 2004 से 2008 के बीच खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA राज्य मंत्री रहे।

अपनी बॉलीवुड पार्टियों के लिए भी प्रसिद्ध थे बाबा

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी, अपनी बॉलीवुड पार्टियों के लिए भी जाने जाते थे। बॉलीवुड हस्तियों वाली आलीशान पार्टियों की मेज़बानी के लिए भी वह जाने जाते थे। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच शीत युद्ध का समाधान बाबा सिद्दीकी ने अपनी 2013 में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में कराया था।

विपक्ष ने कानून-व्यवस्था का उठाया सवाल

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की सूचना के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने मुंबई की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बांद्रा जैसे पॉश इलाका में हत्याकांड को अंजाम दिए जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने पूछा कि अगर राज्य में सत्ताधारी दलों के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे?

पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीटर पर लिखा: आज बाबा सिद्दीकी की मौत बहुत चौंकाने वाली है और राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। अगर महाराष्ट्र में सत्ताधारी नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो सोचिए आम लोगों की क्या हालत होगी। क्या महाराष्ट्र वाकई उत्तर प्रदेश या बिहार बन रहा है? यह सवाल इस मौके पर उठा है। बाबा सिद्दीकी के असामयिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और भगवान उन्हें इसे सहने की शक्ति दे।

 

 

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने एक्स पर मराठी में लिखा: पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी, जिनके पास वाई-स्तर की सुरक्षा थी, की गोली मारकर हत्या बहुत ही चौंकाने वाली और दुखद है। मैं इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर रहा हूं। राज्य के एक बड़े नेता को इस तरह गोली मार दी गई है। हम कहते रहते हैं कि महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बन गया है। मुंबई शांतिपूर्ण था लेकिन अब यहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं क्योंकि शहर में पुलिस का कोई डर नहीं है। सरकार ने अपराधियों का समर्थन किया है।

 

 

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने देखा रावण दहन, देशभर में दशहरा की धूम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah