"दफन" शख्स के फोन पर अनजाने में किया कॉल, बात हुई... और चकरा गया दिमाग

एक दफन शख्स के मोबाइल पर उसके दोस्त ने अनजाने में कॉल किया और उधर से जवाब आया। दोनों ने वीडियो कॉल पर भी बात की और अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Contributor Asianet | Published : Feb 6, 2023 10:56 AM IST / Updated: Feb 06 2023, 04:32 PM IST

पालघर। क्या मृत व्यक्ति से फोन पर बात करना संभव है? जाहिर है कि आपका जवाब होगा, यह संभव नहीं। पर ऐसी ही एक घटना ने बड़े-बड़ों के माथे पर पसीने ला दिए। जब जिले के एक 60 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक के मोबाइल पर उसके दोस्त ने फोन किया और उधर से रिक्शा चालक का जवाब आया। दोनों ने वीडियो काल पर भी बात की और अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पता चला कि यह वही शख्स था, जिसे उसके परिजनों ने मरा हुआ मानकर दफन कर दिया था, वह अभी जिंदा है और एक निराश्रित घर में रह रहा है। पुलिस अब उस शव की शिनाख्त में जुटी है, जिसे मृत ऑटो ड्राइवर मानकर दफनाया गया था।

ट्रेन की चपेट में आकर हो गयी थी अज्ञात व्यक्ति की मौत

दरअसल, बीती 29 जनवरी को ट्रैक पार करते समय बोईसर और पालघर स्टेशनों के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई थी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पालघर ने मृत शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कीं। ​उस समय एक व्यक्ति ने पुलिस से सम्पर्क कर कहा कि मृतक उसका भाई है। जिसका नाम रफीक शेख है। उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई दो महीने से लापता हो गया था, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी।

शेख की पत्नी ने तस्दीक कर, शव को दफना दिया

उसके बाद पालघर जीआरपी ने "मृत" व्यक्ति की पत्नी से संपर्क साधा, जो केरल में थी। वह महिला पालघर आई और शव की शिनाख्त की। उसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। ​उन लोगों ने शव को दो दिन पहले ही दफना दिया था। पर उस समय आश्चर्य का ठीकाना नहीं रहा, जब शेख के एक दोस्त ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उधर से शेख की आवाज सुनकर वह चौंक उठा। फिर दोनों के बीच वीडियो काल हुई और आटो ड्राइवर ने बताया कि वह ठीक है। यही चैट क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसकी सूचना शेख के परिवारवालों को दी गयी।

आटो ड्राइवर ने कुछ महीने पहले छोड़ दिया था घर

पुलिस का कहना है कि आटो ड्राइवर ने कुछ महीनों पहले घर छोड़ दिया था। वह जिले के ही एक निराश्रित घर में रह रहा था। अब उस शव की शिनाख्त करना है, जिसे शेख समझकर दफनाया गया था।

Share this article
click me!