प्रधानमंत्री आज सुबह संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नागपुर पहुंचे। पीएम ने संघ मुख्यालय का दौरा किया, जो प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला ऐसा कदम है और इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय का दौरा करते हुए संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।