उद्धव ठाकरे ने मिलाया प्रकाश अंबेडकर से हाथ, बोले- हमारे नामों का एक इतिहास है

शिवसेना (ठाकरे समूह) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा की है।

मुंबई(Maharashtra). शिवसेना (ठाकरे समूह) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा की है। दोनों ने महाराष्ट्र में आगे होने वाले चुनावों को मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने दोनों पार्टियों के साथ आने की वजह बताई।उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई जानकारियां साझा की।

प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि तानाशाही जनता को अनचाही बहस में रखने और भ्रम में रखने से ही आती है। हम लोकतंत्र को जीवित रखने और संविधान की पवित्रता को बनाए रखने के लिए एक साथ आ रहे हैं। ताकि देश उसी वैचारिक प्रदूषण से मुक्त हो सके। उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आए। बैठक में कौन आया, कहां से लाया गया, क्या बताया गया, इस बारे में हमने सब कुछ देखा और पढ़ा है। उद्धव ने कहा जब चुनाव आते हैं, तो गरीबों का बहिष्कार किया जाता है इसे रोकने की जरूरत है। इसलिए हम साथ आए हैं।

Latest Videos

हिटलरशाही रोकने के लिए आए साथ

 उद्धव ठाकरे ने कहा, अंबेडकर और ठाकरे नामों का एक इतिहास है। मेरे दादा और प्रकाश अंबेडकर के दादा मिलनसार थे। दोनों ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। इस बारे में हमें कुछ और कहने की जरूरत नहीं है। उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया कि हम राजनीति की कुरीतियों को तोड़ने के लिए साथ आए हैं। मेरे और प्रकाश अंबेडकर के दादा ने एक दूसरे के साथ काम किया। देश के लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। देश हिटलरशाही की तरफ जा रहा है। इसे रोकने के लिए शिवसेना और वंचित बहुजन अघाडी ने साथ आने का फैसला किया है।

चुनाव में की जाती है बदले की राजनीति- प्रकाश अंबेडकर

 प्रकाश अंबेडकर ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, चुनाव में बदले की राजनीति हो रही है। एक दिन पीएम मोदी का नेतृत्व भी खत्म हो जाएगा। प्रकाश अंबेडकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी के जरिए राजनीतिक नेतृत्व को खत्म करने का काम चल रहा है।

शरद पवार मेरे पुराने दुश्मन- लेकिन वो भी आएंगे साथ-अंबेडकर

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान सभा के आखिरी भाषण में कहा था कि देश में सामान्य व्यक्तियों की समस्या को छोड़कर दूसरे विषय की और ध्यान दिया तो लोकतंत्र पर खतरा हो सकता है। बाला साहब ठाकरे प्रखर देश भक्त थे। प्रकाश अम्बेडकर ने कहा, आज हमने एक साथ आने का फैसला किया है। शरद पवार और मेरा पुराना झगड़ा है लेकिन मुझे यकीन है की वे हमारे साथ आएंगे।

इसे भी पढ़ें…

मुंबई शर्मसार: 35 साल के शख्स ने 20 महीने की बच्ची से किया रेप, मासूम को गोद में उठाकर ले गया था अपने घर

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका