
Swargate Bus stand rape case: पुणे (Pune) पुलिस ने शुक्रवार को स्वारगेट बस स्टैंड (Swargate Bus Stand) में महिला से दुष्कर्म के आरोपी 37 वर्षीय दत्तात्रय रामदास गाडे (Dattatray Ramdas Gade) को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती मेडिकल जांच में उसके गले पर लिगेचर मार्क (Ligature Mark) पाया गया, जिससे आशंका है कि उसने आत्महत्या (Suicide Attempt) की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि अरेस्ट के पहले गाडे ने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की है। हालांकि, पुलिस को अभी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गाडे पर पहले से ही पांच केस दर्ज है।
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार (Pune Police Commissioner Amitesh Kumar) ने बताया कि प्राथमिक मेडिकल रिपोर्ट में गले पर निशान मिले हैं। पूछताछ में आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की बात स्वीकार की है। हम अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
गाडे को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी (Police Force), ड्रोन (Drones) और कुत्तों की टीम (Canine Units) लगाई गई थी। पुलिस ने उसकी जानकारी देने वालों के लिए ₹1 लाख का इनाम (Bounty of ₹1 Lakh) भी घोषित किया था। आखिरकार, गुनात गांव (Gunat Village) में उसे अरेस्ट किया गया। गाडे एक गन्ने की खेत में छिपा हुआ था। गांववालों ने उसे देखा और पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर हवाले कर दिया।
गाडे, जिसने 26 वर्षीय महिला पर बस में हमला (Bus Rape Case) करने के बाद शिरूर (Shirur) में शरण ली थी, लगातार मोबाइल स्विच ऑफ (Mobile Switched Off) रखकर पुलिस से बचता रहा। लेकिन गुरुवार को वह गांव पहुंचा। उसने एक स्थानीय व्यक्ति से पानी मांगा (Asked for Water) जिससे पुलिस को सुराग मिल गया। हालांकि, पुलिस आपरेशन गांव में शुरू करती इसके पहले गाडे फरार हो गया। वह एक गन्ने की खेत में छिप गया था। गांववालों ने गाडे को गन्ने के खेत में छिपा हुआ पाया तो पकड़ लिया। उसे पहचाना और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुणे पुलिस कमिश्नर ने गुनात गांव के निवासियों (Gunat Village Residents) को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में होगी।
पुलिस कमिश्नर कुमार ने बताया कि स्वारगेट बस डिपो (Swargate Bus Depot) की सुरक्षा ऑडिट (Security Audit) पूरी कर ली गई है। हमने सुरक्षा व्यवस्था, बसों के दरवाजे, डार्क स्पॉट (Dark Spots) और अन्य पहलुओं की जांच की है। जल्द ही परिवहन विभाग (State Transport Department) के साथ चर्चा कर सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।
गाडे के खिलाफ पहले से ही चोरी (Theft), लूट (Robbery) और चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) के कई मामले पुणे और अहिल्यानगर जिलों में दर्ज थे। वह 2019 से जमानत पर (Out on Bail Since 2019) था।
यह भी पढ़ें:
यूपी: पोते ने दादा-दादी सहित तीन को फावड़े से काट डाला, शवों को घसीसटे लाया और…
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।