पुणे में दर्दनाक हादसा : साढ़े 3 साल की बच्ची पर लोहे का गेट गिरने से मौत

Published : Aug 02, 2024, 01:52 PM IST
Pune Pimpri Chinchwad

सार

पुणे के समीप स्थित पिंपरी चिंचवड़ में घर के बाहर खेल रही एक साढ़े तीन साल की बच्ची के ऊपर अचानक लोहे का गेट गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई है।

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में स्थित पिंपरी चिंचवड़ में बुधवार को एक साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है। वह घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक बच्चे ने बिल्डिंग के बाहर लगे लोहे के गेट को खींच दिया। वह गेट अचानक बच्ची के ऊपर गिर जाने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

घटना पिंपरी चिंचवड़ के बोपखेल क्षेत्र में स्थित गणेश नगर की बताई जा रही है। यहां एक बिल्डिंग के बाहर लगा लोहे का गेट पहले से खराब था। जिसकी जानकारी भी मालिक को थी। लेकिन उसने अभी तक उसे ठीक नहीं करवाया था। ऐसे में जब बुधवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

ऐसे हुआ हादसा

सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि बच्चे खेलते खेलते लोहे के गेट के समीप पहुंचे। तभी एक बच्चे ने लोहे के गेट को जोर से खींचा, इसके बाद वह गेट अचानक गिरने लगा, तभी बाहर खेल रही बच्ची गेट के नीचे आ गई। इस कारण भारी भरकम गेट के नीचे दबने के कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही घर सहित पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें: 39 साल पहले UP में हुई पुलिसवाले की हत्या के 9 आरोपियों को उम्रकैद की सजा

पड़ोस की बिल्डिंग में हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शिंदे परिवार में हुआ है। मृतक बच्ची का नाम गिरिजा पिता गणेश शिंदे है। जिस बिल्डिंग का गेट गिरा है। उसी के पास बालिका रहती थी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मालिक को लोहे का गेट खराब होने की जानकारी भी थी। लेकिन उसने उसे ठीक नहीं कराया था। जिसकी वजह से हादसा हो गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  नशे में धुत कार चालक ने 45 साल की महिला प्रोफेसर को कुचला, मौत

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंबई एयरपोर्ट की बड़ी उपलब्धि, दुनिया के टॉप-30 ग्रीन एयरपोर्ट्स में शामिल
छा गई बेटीः 1 साल 9 महीने की वेदा, 100 मीटर तैरकर बनी सबसे छोटी तैराक