पुणे में दर्दनाक हादसा : साढ़े 3 साल की बच्ची पर लोहे का गेट गिरने से मौत

पुणे के समीप स्थित पिंपरी चिंचवड़ में घर के बाहर खेल रही एक साढ़े तीन साल की बच्ची के ऊपर अचानक लोहे का गेट गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई है।

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में स्थित पिंपरी चिंचवड़ में बुधवार को एक साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है। वह घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक बच्चे ने बिल्डिंग के बाहर लगे लोहे के गेट को खींच दिया। वह गेट अचानक बच्ची के ऊपर गिर जाने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Latest Videos

घटना पिंपरी चिंचवड़ के बोपखेल क्षेत्र में स्थित गणेश नगर की बताई जा रही है। यहां एक बिल्डिंग के बाहर लगा लोहे का गेट पहले से खराब था। जिसकी जानकारी भी मालिक को थी। लेकिन उसने अभी तक उसे ठीक नहीं करवाया था। ऐसे में जब बुधवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

ऐसे हुआ हादसा

सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि बच्चे खेलते खेलते लोहे के गेट के समीप पहुंचे। तभी एक बच्चे ने लोहे के गेट को जोर से खींचा, इसके बाद वह गेट अचानक गिरने लगा, तभी बाहर खेल रही बच्ची गेट के नीचे आ गई। इस कारण भारी भरकम गेट के नीचे दबने के कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही घर सहित पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें: 39 साल पहले UP में हुई पुलिसवाले की हत्या के 9 आरोपियों को उम्रकैद की सजा

पड़ोस की बिल्डिंग में हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शिंदे परिवार में हुआ है। मृतक बच्ची का नाम गिरिजा पिता गणेश शिंदे है। जिस बिल्डिंग का गेट गिरा है। उसी के पास बालिका रहती थी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मालिक को लोहे का गेट खराब होने की जानकारी भी थी। लेकिन उसने उसे ठीक नहीं कराया था। जिसकी वजह से हादसा हो गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  नशे में धुत कार चालक ने 45 साल की महिला प्रोफेसर को कुचला, मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!