जमानत पर रिहा हिस्ट्रीशीटर ने बस में दिनदहाड़े युवती से की हैवानियात, कौन है आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे?

Published : Feb 27, 2025, 01:19 PM ISTUpdated : Feb 27, 2025, 02:03 PM IST
Pune Rape Case

सार

Pune Bus Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस डिपो में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है और पहले से ही जमानत पर था। 

Pune Bus Rape Case: महाराष्ट्र की राजधानी पुणे के व्यस्त स्वारगेट बस डिपो में हुए दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 26 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है जो पहले से ही एक अन्य मामले में जमानत पर था। इस घटना ने राज्य में सियासी हलचल भी बढ़ा दी है, खासकर क्योंकि यह ‘शिवशाही’ बस में हुई। आरोपी ने मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। बजट सत्र से ठीक पहले यह मामला राज्य सरकार के लिए एक नई चुनौती बन गया है।

कौन है दत्तात्रेय रामदास गाडे?

36 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे के खिलाफ पुणे और आसपास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। स्वारगेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक गाडे 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था।

आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज

2024 में पुणे में दत्तात्रेय रामदास गाडे के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उसे पुलिस स्टेशन में तलब किया गया था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी के भाई से पूछताछ की। इसके अलावा, स्वारगेट बस स्टेशन और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं साथ ही तकनीकी सहायता ली जा रही है ताकि आरोपी का सुराग मिल सके और उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बड़े बस स्टेशन पर दिनदहाड़े 26 साल की युवती से दरिंदगी, सियासी बवाल तेज

क्या है पुणे रेप केस मामला?

पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब 5:45 बजे सतारा जिले के फलटण जाने के लिए स्वारगेट बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और बातचीत करने लगा। सने 'दीदी' कहकर भरोसा दिलाया और बताया कि सतारा की बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है। फिर वह उसे स्टेशन परिसर में खड़ी एक खाली 'शिवशाही' एसी बस की ओर ले गया।

बस के अंदर लाइट नहीं जल रही थी इस कारण लड़की ने अंदर जाने से मना कर दिया। लेकिन आरोपी ने उसे यह कहकर आश्वस्त किया कि यह सही बस है और वह टॉर्च की मदद से खुद जांच सकती है। जैसे ही वह बस में अंदर गई आरोपी भी पीछे से आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद महिला ने पुलिस से संपर्क नहीं किया बल्कि वह दूसरी बस से अपने घर की ओर रवाना हो गई। यात्रा के दौरान उसने फोन पर अपने दोस्त को घटना के बारे में बताया। दोस्त की सलाह पर उसने शहर के भीतर ही बस से उतरकर पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई। DCP पाटिल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आठ टीमें गठित की हैं।

अजित पवार ने इस घटना को बताया शर्मनाक

णे जिले के संरक्षक मंत्री अजित पवार ने इस घटना को दर्दनाक और शर्मनाक बताया है। उन्होंने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की। पवार ने कहा, ""स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए दुष्कर्म की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक और सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। आरोपी का अपराध अक्षम्य है, और उसके लिए मौत की सजा के अलावा कोई अन्य दंड नहीं हो सकता। मैंने पुणे पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखें, तुरंत जांच करें और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।"

वारिस पठान ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने इस घटना की निंदा करते हुए महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया। बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, पठान ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि सरकार की "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" और "लाडली बहना योजना" के बावजूद इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता वसंत मोरे अन्य पार्टी नेताओं के साथ स्वारगेट बस स्टैंड पर पहुंचे और घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत
Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा