गोबर गैस चैम्बर बना मौत का कुआंः एक ही परिवार के 3 लोगों सहित ले गया 4 की जिंदगी, पूरे इलाके मे पसरा मातम

महाराष्ट्र के पुणे शहर से दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां 4 लोगों की चैंबर में दम घुटने से जान चली गई। चैंबर के अंदर लगी मोटर में फंसा कचरा साफ करने उतरे लोग जब बाहर नहीं आए तो खौफनाक एक्सीडेंट का पता चला।

Contributor Asianet | Published : Mar 16, 2023 10:05 AM IST

पुणे (pune news). महाराष्ट्र के पुणे शहर से दर्दनाक हादसा सामने आया। जिसने एक परिवार को जिंदगीभर का गम दे दिया। दरअसल इस हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्य सहित 4 लोगों की जान चली गई। ये सभी लोग गोबर गैस बनाने के लिए बनाए गए चैंबर की मोटर में फंसे कचरे को निकालने के लिए उतरे थे। तभी वहां बनी जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 की जान चली गई। हादसा शहर के बारामती इलाके में हुआ। घटना के बाद से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है।

चैंबर से आ रही थी दुर्गंध, साफ करने उतरे नीचे

Latest Videos

दरअसल बारामती इलाके के खांदज गांव में रहने वाले अटोले परिवार के खेत में एक गोबर गैस का चैंबर बना हुआ है। इसी चैंबर के फुल होने पर इलाके में दुर्गंध फैलने लगी थी क्योंकि इसमें गोबर के साथ गायों का मूत्र साथ ही बारिश के पानी जमा होने की व्यवस्था थी। इसी दुर्गंध के निपटारे के लिए अटोले परिवार के साथ उनका एक पड़ोसी मिलकर मोटर की मदद से गोबर की सेलरी निकाल रहे थे। इसी दौरान मोटर में कुछ कचरा मोटर के मुंह में फंस गया। जिसके चलते मोटर जाम हो गई।

पहले बेटा फिर पिता- भाई सहित 4 चैंबर में फंसे

मोटर बंद होने के बाद उसे साफ करने सबसे पहले प्रवीण अटोले नीचे उतरा जब वह कुछ देर बाद वापस बाहर नहीं आया तो उसके पिता भानूदास अटोले नीचे के हाल देखने गए तो वे भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और वहीं बेहोश हो गए। इसके बाद भाई प्रकाश से रहा नहीं गया तो दोनो की फिकर में नीचे स्थिति जांचने गए इसके साथी ही उनके पड़ोसी भी बापूराव नीचे उतरे। पर ये भी वहीं फंसे रह गए।

ग्रामीणों को हुई शंका तो तोड़ा चैंबर, शॉकिंग था सीन

काफी समय बीतने के बाद जब चारों लोग ही बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों को कुछ शंका हुई और तुरंत जेसीबी मंगाकर खुदाई करा चैंबर तोड़ा गया जहां चारों लोग बेहोशी की हालत में मिले जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। साथ ही पुलिस को जानकारी दी गई। बारामती के सिल्वर जुबली जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने सभी को पीएम के लिए मॉर्चरी में रखवाया।

डॉक्टरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मौत की वजह चैंबर के अंदर बनी जहरीली गैस में सांस लेना हो सकती है। उन्होंने आगे कहा वास्तविक वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगी। वहीं पीएम के बाद जब तीनों के शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। एक ही इलाके 4 लोगों की जान जाने से मातम पसर गया। आज सभी का अंतिम संस्कार किया गया।

इसे भी पढ़े- फोन कॉल का जवाब नहीं तो दोस्त को भेजा घर : पत्नी-बच्चे की डेड बॉडी, फांसी से लटका मिला इंजीनियर

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट