पुणे में पेड़ से टकराई कार- 2 ट्रेनी पायलटों की मौत, 2 घायल...वजह सामने आई ये...

Published : Dec 09, 2024, 03:50 PM IST
 accident

सार

पुणे जिले में बारामती-भिगवन रोड पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई। हादसे में दो ट्रेनी पायलटों की मौत, दो घायल। शराब पीने और तेज रफ्तार का संदेह। पुलिस जांच की जा रही है। 

पुणे। सोमवार सुबह पुणे जिले के बारामती-भिगवन रोड पर तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक 21 वर्षीय तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे बारामती स्थित रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी से जुड़े थे। पुलिस ने मृतकों के दोनों शव पोस्टमार्टम् हाउस भेज दिए औरउनके अकादमी तथा परिवार को सूचित किया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

दुर्घटना के कारण और घटनास्थल पर स्थिति

पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन राठौड़ के अनुसार यह हादसा  जैनिकवाड़ी के पास सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतकों ने घटना से पहले अपने कमरे में एक छोटी पार्टी की थी, जिसमें शराब का सेवन किया गया था। इसके बाद वे चारों एसयूवी कार में घूमने निकले थे। गाड़ी तेज रफ्तार से भिगवन की ओर जा रही थी, जब एक टेढ़े मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पास की कंक्रीट पाइपलाइन में फंस कर पलट गई।

दो ट्रेनी पायलटों की मौके पर ही हो गई मौत

इस हादसे में ट्रेनी पायलट तक्षु शर्मा (21) निवासी नई दिल्ली और आदित्य कनासे (22) निवासी मुंबई, महाराष्ट्र की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य ट्रेनी पायलट—कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई—गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस घटना को तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने से जोड़ा है। मामले की जांच जारी है और घायलों के होश में आने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे।

पुलिस ने क्या कहा?

पता चलने पर उनके परिवार के लोग बदहवास हालत में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। परिजनों की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में डंकिंग का केस ही लग रहा है, बाकी आगे की जांच पूरी होने के बाद स्थिति एकदम क्लीयर हो जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें…

परमीशन थी ऑर्केस्ट्रा संगीत की...और चल रहा था...न्यौछावर हो रहे थे नोट... तभी...

मम्मी! पापा न बहुत...नागपुर की इस मासूम की कहानी सुनकर कांप उठेगा कलेजा

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी