मम्मी! पापा न बहुत...नागपुर की इस मासूम की कहानी सुनकर कांप उठेगा कलेजा

नागपुर में एक बेरोजगार बाप ने अपनी साढ़े चार साल की बच्ची के साथ यौन शोषण किया। बच्ची ने मां को आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में रिश्तों और मर्यादाओं को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक हवसी बेरोजगार बाप ने ही अपनी साढ़े चार साल की मासूम बच्ची के साथ सेक्सुअल हैरसमेंट किया। बच्ची ने पिता की सारी करतूत जब अपने मां से बताई तो मां के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। बच्ची ने बताया कि पापा, उसके साथ पिछले कई दिनों से गंदी हरकत कर रहे हैं। 34 वर्षीय इस बाप की काली करतूत चौंकाने वाली है। मां ने बच्ची के साथ हुई घटना की कंप्लेन की है।

मां से झगड़ा कर बच्ची को लेकर चला गया था पिता

पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक 4 दिसंबर को उसका अपने पति से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पति हमारी साढ़े चार साल की बच्ची को लेकर घर के बाहर चला गया था। पिछले कुछ दिनों में जब वह अपनी बेटी के साथ अकेला होता था, तो वह रात में अलग-अलग जगहों पर जाकर बच्ची के साथ गलत हरकतें करता था। जिससे बच्ची काफी असहज हो जाती थी।

Latest Videos

घर लौटने पर बच्ची ने मां से बताई पिता की करतूत

घर लौटने के बाद पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को बताया कि जब वे घर से बाहर होती हैं तो उसके पिता का व्यवहार असामान्य हो जाता है। हैरान महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर पड़ोसियों के पास गई क्योंकि उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा था और समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या किया जाए। बेटी की दुर्दशा के बारे में जानने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस हुई एक्टिव, की कार्रवाई

कॉल को बाल संरक्षण विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन हेल्पडेस्क को डायवर्ट किया गया, जो डीसीपी लोहित मतानी की देखरेख में मनकापुर पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर हरकत में आया। डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिता को हिरासत में ले लिया और पीड़िता की सुरक्षा भी सुनिश्चित की। मेडिकल जांच भी तुरंत कराई गई।

बच्ची ने अधिकारियों के सामने बयां की पिता के शोषण की कहानी

मनकापुर पुलिस थाने के सूत्रों ने बताया कि साढ़े चार साल की बच्ची, जो शायद इस कृत्य की गंभीरता को नहीं समझती, उसने पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के सामने अपने शोषण के बारे में खुलकर बताया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुश्ताक पठान और चाइल्डलाइन हेल्पलाइन प्रतिनिधि मीनाक्षी धाड़े की मौजूदगी में पिता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

बेरोजगार व्यक्ति पत्नी से भी शराब के पैसे के लिए करता था मारपीट

पता चला है कि महिला ने 2018 में गोवा में उस व्यक्ति से शादी की थी, जो अब सलाखों के पीछे है। शादी के बाद वे नागपुर चले गए और फिर मनकापुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में उस व्यक्ति के माता-पिता के घर पर रहने लगे। एक सूत्र ने बताया कि पीड़ित बच्ची ने चाइल्डलाइन हेल्पलाइन प्रतिनिधियों के सामने पिता द्वारा उसके साथ किए गए दुर्व्यवहार के कई मामलों को भी याद किया। पीड़िता की मां के अनुसार उसका पति बेरोजगार था और उसकी कमाई पर निर्भर था। वह अक्सर शराब पीने के लिए पैसे मांगता था। न देने पर उससे मारपीट करता था।

मेडिकल जांच के बाद बच्ची गई मां के साथ

सूत्रों ने बताया कि बाल संरक्षण विभाग और पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई के लिए पीड़िता को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया जाएगा। नाबालिग की कम उम्र को देखते हुए पुलिस शिकायत और मेडिकल जांच की औपचारिकताओं के बाद उसे बाल संरक्षण अधिकारी और पुलिस ने उसकी मां के साथ रहने की अनुमति दे दी। अधिकारी अब आज सोमवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष बच्ची की घटना का डिटेल और मेडिकल रिपोर्ट सौंपेगे।

 

ये भी पढ़ें…

देश की पहली बुलेट ट्रेन: जानें कौन से शहर होंगे अगले हाई-स्पीड कॉरिडोर का हिस्सा

फडणवीस के शपथ समारोह में हाई प्रोफाइल चोरी, जानें किस-किस का सामान हुआ गायब

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh