महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। इसी के साथ उन्होंने विनोद तावड़े के पैसा बांटने के मामले में पीएम मोदी से सवाल किया है।
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले विनोद तावड़े पर लगाए गए बड़े आरोप ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी ने होटल में कैश बांटने का आरोप लगाया है। दावा किया गया है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए होटल में यह कैश बांटा जा रहा था। हालांकि विनोद तावड़े ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। बीवीए का कहना है कि बैग से कैश के अलावा एक लाल डायरी भी बरामद की गई है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि 'मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?'