Published : Mar 23, 2023, 08:36 AM ISTUpdated : Mar 23, 2023, 08:39 AM IST
यह दावा किया जा सकता है कि हम में से ज्यादातर लोगों ने यह सांप नहीं देखा होगा! महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सिरोंचा स्थित एक राइस मिल के कमरे में यह दुर्लभ सांप छिपा मिला।
गढ़चिरौली. यह दावा किया जा सकता है कि हम में से ज्यादातर लोगों ने यह सांप नहीं देखा होगा! महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सिरोंचा स्थित एक राइस मिल के कमरे में यह दुर्लभ सांप छिपा मिला। हालांकि सांपों के रेस्क्यू होते रहते हैं और उनक खबरें भी छपती रहती हैं, लेकिन यह मामला एकदम हटकर है। यह अनोखा सांप बहुत कम दिखाई देता है।यह है अल्बिनो कोबरा(rare albino cobra) है।
25
राइस मिल में कोबर होने की सूचना मिलते ही पुलिसवाले अपने साथ सर्प विशेषज्ञ नईम शेख को लेकर पहुंचे।
नईम शेख ने बताया कि ये विशेष प्रजातियां आमतौर पर अविकसित होती हैं। लेकिन दिलचस्प बता यह है कि रेस्क्यू किया गया एल्बिनो कोबरा पूरी तरह से विकसित था। सांप की त्वचा ऐल्बिनिज्म नामक बीमारी के कारण सफेद हो जाती है। सांपों में यह काफी दुर्लभ है।
55
नईम शेख बताते हैं कि प्राकृतिक आवास में कमी के कारण कोबरा शहरों और गांवों में देखे जाने लगे हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।