मायानगरी में बागेश्वर धाम की माया: MLA की इस महंगी लकड़ी की गाड़ी पर निकली सवारी, वहीं, कार्यक्रम में चोरों ने भी मारी एंट्री

आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा(Bageshwar Baba) इस समय मुंबई में हैं। वे मीरा रोड पर धार्मिक कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान उनके लिए यहां एक शानदार कार मंगवाई गई है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 20, 2023 6:23 AM IST / Updated: Mar 20 2023, 11:54 AM IST
16

मुंबई. आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा( spiritual leader Dhirendra Krishna Shastri alias Bageshwar Baba) इस समय मुंबई में हैं। वे मीरा रोड पर धार्मिक कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान उनके लिए यहां एक शानदार कार मंगवाई गई है। वहीं, आयोजन में शनिवार(18 मार्च) को 50 से अधिक महिलाओं की गोल्ड चेन और मंगलसूत्र चोरी होने का भी मामला सामने आया है।

26

 पहले जानते हैं बागेश्वर बाबा की सवारी की कहानी-यह तस्वीर(गाड़ी) बुंदेली भाषा के एक चैनल के प्रमुख नीरज सोनी ने अपने फेसबुक पर पेज पर शेयर की हैं।

36

फेसबुक पेज पर लिखा गया कि यह रॉल्स रॉयल लकड़ी से बनी ऐसी कार है, जो हाथ की कारीगरी से तैयार होती है। सोनी ने मार्केट में इस रॉयल कार की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपए लिखी है।

46

सोनी का दावा है कि मुंबई की एक विधायक गीता जैन ने वागेश्वर सरकार के लिए यह रॉयल कार उपलब्ध करवाई है। इसी कार से वागेश्वर सरकार अपने निवास माहेश्वरी भवन से सेंट्रल पार्क मीरा रोड आ-जा रहे हैं।

56

अब पढ़ते हैं बागेश्वर के दरबार में चोरों का धावा-बागेश्वर धाम के कार्यक्रम से महिलाओं की सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी हुए हैं।  शिकायत करने वालों का कहना है कि पुलिस ने उनके चोरी हुए सामान की कीमत बाजार भाव के हिसाब से दर्ज नहीं की है। 

यह भी पढ़ें-ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर और गुरुद्वारे में तैयार हो रहे थे मानव बम, सामने आईं 'वारिस पंजाब डे' की चौंकाने वालीं साजिशें

66

शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि प्रत्येक प्राथमिकी में पुलिस ने एक तोला सोने की कीमत 10,000 रुपये बताई है, जबकि बाजार में यह 60,000 रुपये के आसपास है।

यह भी पढ़ें-Treasure River: कहां से बहकर आ रहा नदी में सोना, पानी को छान-छानकर खजाना खोजने में जुटे लोग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos