मुंबई. आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा( spiritual leader Dhirendra Krishna Shastri alias Bageshwar Baba) इस समय मुंबई में हैं। वे मीरा रोड पर धार्मिक कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान उनके लिए यहां एक शानदार कार मंगवाई गई है। वहीं, आयोजन में शनिवार(18 मार्च) को 50 से अधिक महिलाओं की गोल्ड चेन और मंगलसूत्र चोरी होने का भी मामला सामने आया है।