राहुल गांधी के सम्मेलन के दौरान बांटी गई लाल किताब को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से इसका वीडियो भी पोस्ट किया गया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में नागपुर में सम्मेलन के दौरान बंटी किताब को लेकर घामासान मचा हुआ है। बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। दरअसल सम्मेलन में मौजूद लोगों को लाल किताब बांटी गई थी जिस पर लाल रंग का कवर था और कवर पर भारत का संविधान लिखा था। इस किताब के अंदर प्रिंबल था और बाकी सभी पेज कोरे (सादे) थे। बीजेपी महाराष्ट्र की ओर से इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया गया और लिखा गया कि, 'संविधान सिर्फ बहाना है लाल पुस्तक को बढ़ाना है, मोहब्बत के नाम पर सिर्फ नफरत फैलाना है।'