शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने भाजपा सांसद पर पलटवार करते हुए कहा कि जो व्यक्ति संसद में फर्जी डिग्री पेश करता है, वह हमें देश की एकजुटता पर ज्ञान नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों की संख्या लाखों में है, लेकिन शिवसेना ने कभी उन पर आपत्ति नहीं जताई। संजय राउत ने यह भी स्पष्ट किया कि शिवसेना सभी भाषाओं और समुदायों का सम्मान करती है, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए भाषा का मुद्दा उठाना गलत है।