Live In पार्टनर के 35 टुकड़े करने वाला ठाणे का 56 वर्षीय किलर मनोज साने निकला सेक्स एडिक्ट, मोबाइल चैट्स ने खोले कई राज़

Published : Jun 14, 2023, 09:44 AM ISTUpdated : Jun 14, 2023, 09:45 AM IST
Saraswati Vaidya Murder update

सार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लिव-इन पार्टनर की क्रूर तरीके हुई मर्डर मिस्ट्री मीडिया की सुर्खियों में है। 56 वर्षीय आरोपी मनोज साने के मोबाइल से कई राज़ सामने आ रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि मनोज साने सेक्स एडिक्ट है।

मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लिव-इन पार्टनर की क्रूर तरीके हुई मर्डर मिस्ट्री मीडिया की सुर्खियों में है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 56 वर्षीय आरोपी मनोज साने के मोबाइल से कई राज़ सामने आ रहे हैं। वहीं, लाश के टुकड़ों से मृतका सरस्वती वैद्य का DNA भी मैच कर गया है। आरोपी मनोज साने ने अपनी 32 वर्षीय लिव इन पार्टनर सरस्वती का मर्डर करके उसके लाश के टुकड़े प्रेशर कुकर में उबालकर स्ट्रीट डॉग्स तक को खिलाए थे। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि उसने पेड़ काटने वाली कटिंग मशीन चेनशॉ(chainsaw) से सरस्वती की लाश के टुकड़े किए थे।

Saraswati Vaidya Murder update, मनोज साने के मोबाइल ने खोले कई राज़

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा-भायंदर इलाके की एक बिल्डिंग के 7वें माले के एक फ्लैट में आरोपी ने इस क्रूर हत्याकांड को अंजाम दिया था। फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपी ने प्रेमिका को मारकर उसकी लाश के 35 टुकड़े किए थे। हालांकि रिपोर्ट अभी आना बाकी है, जिससे पता चले कि लाश का कोई टुकड़ा मिसिंग तो नहीं है।

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि मनोज ने 3 जून की रात 10-12 बजे के बीच सरस्वती की हत्या की थी। जांच में सामने आया कि मर्डर के कुछ महीने पहले उसने मार्बल काटने वाली कटर मशीर और 4 जून को पेड़ काटने वाली पेड़ कटिंग मशीन चेनशॉ(chainsaw) खरीदी थी। इन्हीं से उसने सरस्वती की लाश के टुकड़े किए थे।

मीरा रोड मर्डर मिस्ट्री: सेक्स एडिक्ट है मनोज साने

पुलिस की पूछताछ में मनोज से स्वीकार कि उसके कई अन्य महिलाओं से भी फिजिकल रिलेशन थे। पुलिस को मनोज साने को मोबाइल से कई महिलाओं की चैट्स मिली हैं। माना जा रहा है कि शायद इसी वजह से सरस्वती का उससे झगड़ा हुआ होगा। मनोज कई डेटिंग एप पर भी एक्टिव था। इसके लिए जरिये वो कई महिलाओं से जुड़ा था। मनोज साने के मोबाइल की जांच से पुलिस को पता चला कि मनोज सेक्स एडिक्ट है। मनोज ने कुछ साल पहले नालासोपारा पूर्व में स्थित तुंगारेश्वर मंदिर में सरस्वती से शादी की थी।

यह भी पढ़ें

Mumbai Live In Murder: 24 साल बड़ा मामा बोला, मैंने उसके साथ कभी सेक्स नहीं किया, मीरा रोड मर्डर में विचित्र खुलासे

The Kapil Sharma Show में कॉमेडी कर चुके तीर्थानंद ने फिर किया सुसाइड का प्रयास, बोले-'मेरी प्रेमिका 'कॉल गर्ल' है, पीछा छुड़ाना है'

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी