फटे कपड़े-हाथ में लाखों रु., और मजदूर ने खरीद डाला 2 iPhone-एक है लेटेस्ट

मुंबई में कबाड़ बीनकर गुजारा करने वाले एक गरीब मजदूर ने अपने बेटे के लिए iPhone 16 और खुद के लिए iPhone 15 ख़रीदा है। इस मजदूर की कामयाबी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

rohan salodkar | Published : Sep 27, 2024 10:52 AM IST / Updated: Sep 27 2024, 04:23 PM IST

मुंबई. कड़ी मेहनत और हासिल करने की चाहत हो तो कामयाबी पक्की है। अगर कोई यह सोचकर मेहनत न करे कि वह गरीब है, उसके पास पैसे नहीं हैं, तो कुछ भी हासिल नहीं हो सकता, यह बात एक बार फिर साबित हुई है। प्लास्टिक समेत दूसरी तरह का कबाड़ इकट्ठा करके गुजारा करने वाले एक गरीब मजदूर ने अपने बेटे के लिए iPhone 16 और खुद के लिए iPhone 15 खरीदा है। जब वह हाथ में पैसे लेकर Apple स्टोर पर पहुँचा तो हर कोई हैरान रह गया। लेकिन उसने पैसे देकर दोनों फ़ोन खरीद लिए। कड़ी मेहनत से दो फ़ोन खरीदने वाले इस कबाड़ी की कामयाबी की खूब तारीफ हो रही है।

सर्पमित्र प्रवीण पाटिल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है। मुंबई में कबाड़ बीनकर गुजारा करने वाले इस गरीब मजदूर की कामयाबी वाले इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है। प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक की दूसरी चीजें और कबाड़ इकट्ठा करके बेचकर यह मजदूर अपना गुजारा करता है। स्लम में रहने वाले इस शख्स के परिवार के सभी लोग यही काम करते हैं। यही उनके जीवनयापन का जरिया है।

Latest Videos

 

उसका बेटा iPhone का सपना देख रहा था। उसे पूरा करने के लिए इस शख्स ने और मेहनत की। लगातार काम करके पैसे कमाए। अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए अब उसने महँगा iPhone खरीदा है। iPhone खरीदते वक्त उसने अपने बेटे की ही नहीं, अपनी ख्वाहिश भी पूरी की। दरअसल, उसने कुल 2 iPhone खरीदे। 

भारत में iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है। वहीं, iPhone 15 सीरीज की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है। हालाँकि, कुछ ऑफर के चलते iPhone 15 फ़ोन 54 हजार रुपये में मिल रहा है। यह कबाड़ी कौन सी सीरीज का फ़ोन खरीदा, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

 

कबाड़ बेचकर गुजारा करने वाला यह शख्स फटे कपड़े पहने हुए है। गरीबी के बावजूद उसने अपना सपना पूरा किया है। उसके इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। कई लोगों ने कमेंट करके इसे कड़ी मेहनत का फल बताया है। लोगों का कहना है कि गरीब होना कोई बड़ी बात नहीं, अगर हासिल करने की चाहत हो तो कुछ भी खरीदा जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!