महाराष्ट्र के रायगढ़ में साइड बैरियर से टकराकर बस 500 फीट गहरी खाई में पलटी, 13 यात्रियों की मौत, कर्नाटक में 4 ने जान गंवाई

Published : Apr 15, 2023, 07:45 AM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 11:45 AM IST
maharstra accident

सार

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। 25 से अधिक यात्री घायल बताए जाते हैं। उधर, कर्नाटक में बस और कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई।

रायगढ़. महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हुए हैं। राहत बचाव अभियान जारी है। पुलिस के अनुसार, मुंबई से पुणे जा रही एक बस शनिवार को महाराष्ट्र में लोनावाला के पास एक साइड बैरियर से टकराकर गहरी घाटी में गिर गई। उधर, कर्नाटक में बस और कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में हादसा शनिवार तड़के 4:30 बजे का बताया जा रहा है। खंडाला घाट क्षेत्र में शिंदरोबा मंदिर के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस एक साइड बैरियर से टकराकर करीब 500 फुट गहरी घाटी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे की वजह सामने नहीं आई है। हादसे की जानकारी मिलने पर बोर घाट पुलिस, खोपोली पुलिस और स्थानीय लोग दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए पहुंच गए थे। घायलों को एम्बुलेंस के जरिये खोपोली के अस्पताल में भेजा गया।

कर्नाटक में 4 बस और कार की टक्कर में 4 की मौत

उधर, कर्नाटक के तुमकुर में हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस के बीच हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई अन्य घायल हो गए। कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया।

यह भी पढ़ें

संगीनों के साये में निकला हनुमान जयंती पर जुलूस, ओडिशा के संबलपुर से 32 से अधिक दंगाई अरेस्ट, जानिए आगे प्रशासन की प्लानिंग

उधमपुर में फुटब्रिज पर कैपिसिटी से अधिक लोग चढ़े थे, जैसा मोरबी में हुआ था, यहां भी वहीं गलती हुई, देखें PHOTOS

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत
Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा