Sharad Pawar letter to PM: पवार ने मोदी को लिखा पत्र, तालकटोरा स्टेडियम में मराठा योद्धाओं की प्रतिमाएं लगाने की मांग

एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तालकटोरा स्टेडियम में पेशवा बाजीराव, महादजी शिंदे और मल्हारराव होल्कर की प्रतिमाएं लगाने की मांग की। जानें पूरा मामला।

 

Sharad Pawar letter to PM Modi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी - एसपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में मराठा योद्धाओं (Maratha Warriors) की प्रतिमाएं लगाने की मांग की है। पवार ने इस ऐतिहासिक स्थान पर पेशवा बाजीराव (Peshwa Bajirao I), महादजी शिंदे (Mahadji Shinde) और मल्हारराव होल्कर (Malharrao Holkar) की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए आदेश देने की अपील की है।

पवार ने पीएम मोदी का जताया आभार

शरद पवार ने अपने पत्र में पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 21 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan) में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक रही। यह आयोजन सरहद पुणे (Sarhad Pune) और अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल द्वारा आयोजित किया गया था।

Latest Videos

मराठा योद्धाओं की प्रतिमाओं की मांग

शरद पवार ने पत्र में बताया कि तालकटोरा स्टेडियम ऐतिहासिक रूप से मराठा योद्धाओं का महत्वपूर्ण स्थल रहा है। यहां पेशवा बाजीराव, महादजी शिंदे और मल्हारराव होल्कर जैसे दिग्गज योद्धाओं ने अपने अभियान चलाए थे। पहले सरहद पुणे ने यहां हाफ-स्टैच्यू (Half-Statues) लगाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन अब कई साहित्यकारों और शुभचिंतकों का मानना है कि पूर्ण आकार की अश्वारोही प्रतिमाएं (Full-sized Equestrian Statues) इस ऐतिहासिक विरासत को बेहतर सम्मान देंगी।

पवार ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वे नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) और दिल्ली सरकार (Delhi Government) को आवश्यक अनुमति देने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में भारत की ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने का कार्य हुआ है और यह निर्णय उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

बीड़ जिले में सरपंच हत्या पर भी जताई चिंता

इसके अलावा, शरद पवार ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड़ जिले (Beed District) में हाल ही में हुई सरपंच हत्या (Sarpanch Murder) पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बीड़ एक समय शांतिपूर्ण जिला था लेकिन अब कुछ लोग सत्ता का दुरुपयोग (Misuse of Power) कर वहां तनाव फैला रहे हैं। उन्होंने महा युति सरकार (Mahayuti Government) से अपील की कि वह सख्त नीति अपनाए और दोषियों पर कार्रवाई करे।

शरद पवार ने कहा: बीड़ कभी शांति का प्रतीक था लेकिन कुछ लोग सत्ता का दुरुपयोग कर वहां माहौल खराब कर रहे हैं। सरकार को ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जिले का शांतिपूर्ण माहौल फिर से बहाल हो सके।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान