
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। एनडीए में शामिल शिवसेना ने राज्य में 8 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा क्षेत्र से राहुल शेवाले को प्रत्याशी बनाया है तो कोल्हापुर से संजय मंडलीक को मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि फिल्म अभिनेता गोविंदा को भी पार्टी चुनाव लड़ाएगी। गुरुवार को गोविंदा ने शिवसेना का दामन थामा।
शिंदे की शिवसेना ने किस लोकसभा से किसे उतारा, देखें लिस्ट
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।