पीएम मोदी का RSS मुख्यालय दौरा: क्या रिटायरमेंट की तैयारी? चौंकाने वाला दावा!

सार

शिव सेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी RSS मुख्यालय रिटायरमेंट का आवेदन लिखने गए थे। उन्होंने कहा कि संघ परिवार नेतृत्व में बदलाव चाहता है।

Narendra Modi RSS office Visit: शिव सेना (UBT) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय गए। इस यात्रा को लेकर संजय राउत ने दावा किया कि वह अपना रिटायरमेंट आवेदन लिखने गए थे।

संजय राउत ने कहा, "रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए वह (नरेंद्र मोदी) शायद आरएसएस मुख्यालय गए हैं। मेरी जो जानकारी है, 10-11 साल में मोदी जी कभी गए नहीं। मोदी जी मोहन राव भागवत को बताने गए कि टाटा बाय बाय, मैं जा रहा हूं। दो बातें हैं आरएसएस की जो मेरे समझ में आई हैं। मोहन राव भागवत और पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है। मोदी जी का समय खत्म हो गया है। आरएसएस बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी मर्जी से चुनना चाहता है। इसलिए मोदी जी वहां गए। मोदी जी जा रहे हैं।"

Latest Videos

देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत को दिया जवाब

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आने वाले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। फडणवीस ने कहा, “2029 में हम एक बार फिर नरेंद्र मोदी को पीएम के रूप में देखेंगे। उनके उत्तराधिकारी की तलाश की कोई जरूरत नहीं है। वह (नरेंद्र मोदी) हमारे नेता हैं और रहेंगे। हमारी संस्कृति में जब तक पिता जिंदा रहें उत्तराधिकारी की बात करना ठीक नहीं। यह मुगल संस्कृति है। यह इस बात पर चर्चा करने का समय नहीं है।”

बता दें कि संजय राउत की यह टिप्पणी पीएम मोदी के नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय के दौरे के एक दिन बाद आई है। यह दूसरी बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया है। अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान 2000 में यहां आए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”