महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है। जहां जिले के देवला तहसील में एक गांव के किसानों ने अपने गांव को बेचने का फैसला किया है। ग्रामीणों ने इसका प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेज दिया है।
नासिक (महाराष्ट्र). अभी तक आपने किसी गांव में जमीन और अन्य चीजों को विकते-खरीदते सुना और देखा होगा। लेकिन महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले का एक पूरा गांव ही बिकने वाला है। ग्रामीणों ने खुद मिलकर अपने गांव को बेचने का विज्ञापन निकला है। इतना ही नहीं सभी ग्रामवासियों ने मिलकर ब्रिकी के लिए एक प्रस्ताव बनाकर शासन-प्रशासन को तक भेजने की तैयारी में है। इस खबर को सुनते ही जिले के ही नहीं प्रदेश के प्रशासन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी और जन प्रतिनिधि शॉक्ड हैं। आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि पूरा गांव ही बिकने वाला है।
इस वजह से किसानों ने गांव को बिचने का किया फैसला
दरअसल, हम नासिक जिले के गांव की बात कर रहे हैं वो देवला तहसील का फुलेमालवाडी गांव है। जो इन दिनों विलेज ऑन सेल की वजह से पूरे देश भर में चर्चा का विषय का बना हुआ है। यहां पर रहने वाले अधिकतर लोग किसान हैं। खेती के सामानों का सही भाव ना मिलने की वजह से किसानों ने अपना गांव ही बेचने का फैसला किया है।
ग्रमीणों ने दिल पर पत्थर रखकर किया गांव बेचने का फैसला
बता दें कि यहां रहने वाले किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिली था। लाखों रुपए करने के बाद फसल काटी तो वह मंडियों में कौड़ियों के भाव बेचने मजबूर होना पड़ा। लागत चार गुना है और इससे मुनाफा आधा भी नहीं मिला। यह बात एक साल की नहीं है, बल्कि पिछले कुछ सालों से यहां यह नौबत बनी हुई है। गांवों के किसानों का कहना है कि प्याज, गेंहूं, सब्जियां और नगदी फसल समेत किसी भी चीज का सही दाम नहीं मिल रहा है। ना ही शासन-प्रशासन उनकी मदद कर रहा है। इसलिए उन्होंने विरोध करने और गांव बेचने का यह फैसला किया है।