
नासिक (nasik news). महाराष्ट्र में इन दिनों प्याज की अच्छी आवक हुई है लेकिन अब इसकी कीमत किसानों के चेहरे पर खुशी के बजाए रुलाने में लगी है। एक तो किसानों को फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे है दूसरे उनको मंडी तक लाने का खर्चा भी वसूल नहीं हो रहा है। इसके चलते विरोध में किसान खेतों में ही अपनी फसल को जला रहे है। इस तरह वे सरकार के खिलाफ अपना रोष और विरोध को प्रदर्शित कर रहे है। कई किसानों ने अपने दुख जताते हुए प्रदेश सीएम से एक ही गुजारिश कर रहे है।
लगाई फसल की नहीं मिली लागत भी
नासिक के रहने वाले एक किसान कृष्णा भगवान डोंगरे ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसे फसल लगाने का अभी तक करीब सवा लाख रुपए का खर्च आ चुका है। इसके अलावा फसल को मंडी ले जाने पर 30 हजार रुपए का अतिरिक्त खर्च आ जाता। उसने बताया कि वह फसल को बेचने के लिए ले जाता तो उसके पूरे खर्च की वसूली नहीं होती इसलिए वह इसे खेत में जलाने को ही मजबूर है। किसान ने बताया कि वह इसे बेचने जाता तो इस समय जिस दाम में प्याज बिक रही है उससे ना लागत मिलती बल्कि अपनी ही जेब से 5 हजार रुपए देने पड़ जाते वो अलग। बता दे कि महाराष्ट्र में प्याज करीब 2 रुपए किलो के भाव से बिक रही है।
फसल जलाने पर नहीं आया कोई रोकने
किसान ने बताया कि प्रदेश सरकार के लोगों के साथ ही साथ बाहर के लोगों को पता था की प्याज की फसल के सही दाम नहीं मिलने के कारण किसान प्याज की फसल को जलाने वाले है पर शासन की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं दिखाया गया वे निरंकुश ही बने रहे। किसान ने दुखी मन से कहा कि मजबूरी में हमें अपनी फसल जलानी पड़ रही है।
सरकार से इतनी विनती बस कर दे ये काम
किसान ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार से वह कुछ नहीं कहना चाहता है क्योंकि वह पहले भी सीएम को अपने खून से लिखा पत्र भेज चुका है पर कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। पीड़ित ने केंद्र सरकार से एक ही विनती करते हुए कहा कि प्याज के इतने कम दाम मिलने से किसान निराश है और आत्महत्या करने को मजबूर है आप इनको रोकने के लिए इसके एक्सपोर्ट करने की अनुमित देनी चाहिए। साथ ही प्रदेश सीएम से किसान ने कहा कि आप चाहे तो मेरे जिस्म का पूरा खून निकाल लो पर किसानों की समस्याओं पर ध्यान दो।
मिला था 2 रुपए का चैक
जानकारी हो कि महाराष्ट्र में प्याज के दाम इतने गिरे हुए है कि कुछ दिनों पहले सोलापुर मे एक किसान को 512 किलो प्याज बेचने के बाद मुनाफे पर मात्र 2 रुपए का चैक मिला था। ऐसे कई मामले सामने आ रहे है जहा किसान को 712 किलों प्याज बेचने लागत और भाड़ा काटने के बाद 0 रुपए मिले थे।
इसे भी पढ़े- कैसे सुधरेगी किसानों की स्थिति: 5 कुंतल प्याज की कीमत महज 512 रुपये, भाड़ा काटकर किसान को थमा दिए Rs 2 का चेक
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।