मुंबई में भारी बारिश: पानी में डूबती जा रही थी कार, 10 मिनट में शख्स को लगने लगा था कि शायद अब नहीं बच पाएगा, शॉकिंग स्टोरी

दक्षिण पश्चिम मानसून करीब पूरे देश में फैल चुका है। इसके साथ ही हादसों का सिलसिला भी चल पड़ा है। यह शॉकिंग कहानी ठाणे निवासी मार्केटिंग प्रोफेशनल गिरीश सुवर्णा की है, जिनकी कार 25 जून को मुंबई में अंधेरी सबवे के पास फंस गई थी। जैसे-तैसे उनकी जान बची।

मुंबई. दक्षिण पश्चिम मानसून करीब पूरे देश में फैल चुका है। अगर सिर्फ महाराष्ट्र की बात करें, तो मुंबई-ठाणे सहित समूचे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। इसके साथ ही हादसों का सिलसिला भी चल पड़ा है। यह शॉकिंग कहानी ठाणे निवासी मार्केटिंग प्रोफेशनल गिरीश सुवर्णा की है, जिनकी कार 25 जून को मुंबई में अंधेरी सबवे के पास फंस गई थी। जैसे-तैसे उनकी जान बची।

मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, महाराष्ट्र में मानसून और हादसे

Latest Videos

गिरीश सुवर्णा 25 जून की शाम का वो भयावह हादसा याद करके कांप उठते हैं। सिर्फ 10 मिनट में उन्हें मौत के दर्शन हो गए थे। उनकी कार मुंबई के अंधेरी सबवे के पास फंस गई थी और वो धीरे-धीरे पानी में डूबती जा रही थी। गिरीश ने कहा कि अगर उनके दोस्त, साथ ही ट्रैफिक पुलिस और अंधेरी निवासियों ने तुरंत मदद नहीं की होती, तो शायद वे जीवित नहीं बचते।

मुंबई में बारिश में हादसे, एक शॉकिंग स्टोरी

गिरीश ने कहा कि वो वर्सोवा के एक मॉल में एक कस्टमर से मिलने के बाद शाम करीब 5.30 बजे घर जा रहे थे। उस समय भीड़भाड़ वाले मेट्रो में पानी नहीं भरा था। लेकिन वो तब समय हैरान रह गए, जब सबवे से बाहर निकले। देखा, मोगरा नाला अचानक से उफनने लगा था। वहां पानी का स्तर बढ़ता जा रहा था। 

उसी दौरान एक टूव्हीलर सवार महिला अपना बैलेंस नहीं बना सकी और पीछे से उनकी कार से टकरा गई। इसके साथ ही अन्य व्हीकल्स जल्दी के चक्कर में उनकी कार से आगे निकलने लगे। उनकी कार दोनों तरफ से फंस गई थी। उस समय उन्हें लगने लगा था कि अब बच पाना मुश्किल है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और बाहर निकाला।

बता दें कि ठाणे-मुंबई में 25 जून से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था। मौसम विभाग ने यहां आजकल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके चलते कोंकण के साथ मुंबई और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें

Delhi Shocking Accident: मासूम बच्चों के सामने करंट से छटपटाकर मर गई मां, पढ़िए दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस मौत के खंभे की कहानी

जम्मू-कश्मीर में उफनी झेलम: बड़े भाई को बचाने 18 साल की बहन ने नदी में लगाई छलांग, दु:खद बिछुड़ गए बारी-बारी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी