मुंबई/हरियाणा. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि है कि बचपन में वह भी अपने पिता के साथ स्टेशन के बाहर चाया बेचा करते थे, तब से चाय का बिजनेस सबसे ज्यादा प्रचलन में आ गया है। एमबीए, इंजीनियरिंग करे स्टूडेंट बड़ी शान से चाय की दुकान चला रहे हैं। यही लोग अब देश में चाय के ब्रांड बन गए हैं। कोई एमबीए चाय वाला है तो कोई बीटेक चाय वाली लड़की...यानि अब युवा चाय का बिजनेस करने में कोई हिचक नहीं करते। इसी बीच हरियाणा के दो लड़कों की चर्चा इस समय हो रही है, जो माया नगरी मुंबई में तीन करोड़ की लग्जरी कार में चाय बेच रहे हैं। यानि उन्होंने करोड़ों की कार को हाथठेला का रूप दिया है।