पराठा खाते हुए 'ऐ मेरे वतन के लोगो' गाना सुन त्यागा थर्ड फ्लोर से कूदने का इरादा, लेडी कांस्टेबल बोली-'हां, मैं तेरी मां हूं'

लता मंगेशकर का अमर गीत-'ऐ मेरे वतन के लोगो' वर्षों बाद भी सुनकर लोगों के आंसू निकल आते हैं। लेकिन इसी गाने ने मुंबई में एक मानसिक बीमार व्यक्ति को मौत से बचा लिया। यह विचित्र मामला रविवार(19 फरवरी) को बोरीवली ईस्ट में हुआ।

मुंबई. लता मंगेशकर का अमर गीत-'ऐ मेरे वतन के लोगो' वर्षों बाद भी सुनकर लोगों के आंसू निकल आते हैं। लेकिन इसी गाने ने मुंबई में एक मानसिक बीमार व्यक्ति को मौत से बचा लिया। यह विचित्र मामला रविवार(19 फरवरी) को बोरीवली ईस्ट में हुआ। यहां एक व्यक्ति को बिल्डिंग से कूदने से बचाने लेडी कांस्टेबल ने पराठा खिलाने से लेकर यह गीत तक सुनाया। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos

हुआ यूं था कि बोरीवली ईस्ट में एक बिल्डिंग के छज्जे पर खड़े एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को बचाने के लिए कॉन्स्टेबल सुभादा सालस्कर ने पराठा खिलाने से लेकर देशभक्ति के गीत तक उसे सुनाए। उस व्यक्ति ने कहा कि वो सेना में भर्ती होना चाहता है। उसे सुरक्षित नीचे लाने तक सुभादा सालस्कर को डेढ़ घंटे तक धैर्यपूवर्क उसे बातों में उलझाए रखना पड़ा। इस दौरान उन्होंने अपना आपा नहीं खोया, बल्कि अपनेपन से उससे बात करती रहीं। इस बीच फायर ब्रिगेड आ गई और उसे बचा लिया गया।

घटना रविवार दोपहर 3 बजे बोरीवली पूर्व के दौलत नगर के एसवी रोड स्थित गोपाल भूमि सोसाइटी की है। बिल्डिंग का एक हिस्सा रिनोवेशन वर्क के लिए बांस की मचान से ढका हुआ है। आदमी ने तीसरी मंजिल पर चढ़ने के लिए बांस का इस्तेमाल किया। वहां, वह भवन के छज्जे पर जाकर बैठ गया। इस बीच एक रेस्क्यू टीम नीचे चादर पकड़े खड़ी रही कि अगर वो ऊपर से कूदे, तो उसे चोट न लगे।

कस्तूरबा थाने की 'निर्भया पाठक टीम' की सुभादा सालस्कर ने कहा, 'हमें एक फोन आया और जब हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि तीसरी मंजिल पर एक शख्स खड़ा है।

सुभादा सालस्कर ने कहा कि वे उस फ्लैट में पहुंचीं, जिसके छज्जे पर वो व्यक्ति खड़ा था। उन्होंने खिड़की से उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अपनी टीम को पुलिस वैन से एक रस्सी लाने को कहा। इस बीच निर्भया पाठक टीम के अलावा एएसआई दत्ताराय खराडे, हेड कांस्टेबल प्रकाश जाधव, महिला हेड कांस्टेबल सीमा भोये और हेड कांस्टेबल प्रकाश जाधव सहित उसे बचाने मुस्तैद हो चुके थे।

सुभादा सालस्कर उस आदमी का हाथ पकड़े बात करने लगीं। उस आदमी ने पूछा कि क्या वो उसकी मां हैं? सालस्कर ने जवाब दिया-हां, मैं उसकी मां हूं। बाद में उन्होंने कहा कि वह देश की सेवा करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होना चाहता है।

सुभादा सालस्कर ने उससे कहा कि वो उसे भारतीय सेना में भर्ती करा देंगी। उसने सालस्कर से देशभक्ति के गीत गाने को कहा। सालस्कर ने उसका हाथ पकड़े हुए खिड़की से 'ऐ मेरे वतन के लोगो' गाना गाकर सुनाया। इतने में टीम रस्सी लेकर पहुंच गई।

सालस्कर ने उसे बातों में लगाकर कहा कि उसकी सुरक्षा के लिए वो उसकी कमर में रस्सी बांध देंगी। इसके लिए वो आदमी तैयार हो गया। इस बीच, अन्य अधिकारियों ने भी फायर ब्रिगेड को फोन किया कर दिया था।

सालस्कर ने कहा-"बाद में, मैंने उस आदमी को खाना दिया। उसने कहा कि वह पराठा और चाय चाहता है। इसमें बिल्डिंग के रहवासियों ने मदद की। सीनियर इंस्पेक्टर अनिल आव्हाड भी मौके पर पहुंचे।"

सालस्कर ने आगे कहा-"ट्रैफिक की वजह से फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में कुछ समय लगा। युवक को सीढ़ियों से नीचे उतारना मुश्किल था। आखिरकार डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हमने सीढ़ी और दमकल कर्मियों की मदद से उस शख्स को नीचे उतारा। हमने काउंसलिंग के बाद उसे छोड़ दिया।"

यह भी पढ़ें

मोरबी पुल हादसे पर SIT की रिपोर्ट: 49 में से 22 वायर पहले ही टूटे पड़े थे, पुराने सस्पेंडर्स को भी वेल्डिंग से जुगाड़ करके जोड़ दिया था

रायपुर कांड: 16 बार घोंपा चाकू, फिर लड़की का बाल पकड़कर परेड कराता रहा हैवान, पुलिस ने करवा ली खुद की किरकिरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'