ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट: 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग गंभीर

महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। भीषण ब्लास्ट के बाद आग ने फैक्ट्री में भारी तबाही मचाई।

Thane Chemical Factory blast : महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। भीषण ब्लास्ट के बाद आग ने फैक्ट्री में भारी तबाही मचाई। आग की वजह से काफी लोग अंदर फंसे रहे जिनको बाद में बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीमों ने कई दर्जन लोगों को बाहर निकालकर बचाया है। इस ब्लास्ट में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि पचास से अधिक घायल हो गए हैं। फैक्ट्री में ब्लास्ट की वजह ब्वायलर का फटना बताया जा रहा है। केमिकल फैक्ट्री MIDC Phase 2 में स्थित है। इस हादसा के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया कि ऐसी खतरनाक कैटेगरी की फैक्ट्रियों को गैर आवासीय क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाएगा।

डिप्टी सीएम बोले-8 लोग किए गए निलंबित

Latest Videos

केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।

 

 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-इस तरह की फैक्ट्रियों को निर्जन जगह पर लगाया जाएगा

ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से आसपास की 6-7 फैक्ट्रियों और आवासीय प्रॉपर्टीज को नुकसान पहुंचा है। सरकार अब प्लान बना रही है कि इस तरह की बेहद खतरनाक कंपनियों को रेड कैटेगरी में रखते हुए इनको गैर आवासीय क्षेत्रों में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हादसा में मारे गए लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये प्रति परिवार मुआवजा राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा मारे गए कर्मचारियों को कंपनी भी मुआवजा देगी।

यह भी पढ़ें:

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट: नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले पब को किया गया सील, बार मैनेजर व मालिक अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'