पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट: नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले पब को किया गया सील, बार मैनेजर व मालिक अरेस्ट

पुलिस एफआईआर के अनुसार, भारी मात्रा में शराब पीने के बाद किशोर ने तेज स्पीड में अपनी पोर्श कार ड्राइव की। कार करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उसने नशे में चलाई।

Pune Excise Department: पुणे पोर्श एक्सीडेंट कांड के आरोपी नाबालिग को शराब परोसने वाले मशहूर पब कोसी एंड ब्लैक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुणे एक्साइज डिपार्टमेंट ने Cosie and Blak के दोनों पब्स को सील कर दिया है। इन पर अवैध तरीके से अल्कोहल सर्व करने आरोप है। इसके पहले पुणे पुलिस ने इस बार के मालिक को अरेस्ट कर लिया है। पोर्श एक्सीडेंट कांड में तीन गिरफ्तारियां अभी तक हो चुकी हैं। नाबालिग लड़के को शराब परोसने वाला बार मैनेजर भी पुलिस कस्टडी में है। पूर्व में आरोपी नाबालिग लड़के के पिता को पुलिस ने पुणे से करीब 230 किलोमीटर दूर औरंगाबाद से अरेस्ट किया था।

आरोपी को 15 घंटे में ही मिल गया बेल

Latest Videos

आरोपी किशोर अभी जमानत पर बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के महज 15 घंटे में ही उसे कोर्ट ने जमानत दे दी। किशोर अभी 17 साल 8 महीने का है। उसकी 18 साल उम्र होने में चार महीना बाकी है। किशोर के पिता एक जाने माने रियल एस्टेट कारोबारी हैं। उनको जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के सेक्शन 75 और 77 के तहत आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में दर्ज है कि आरोपी युवक के पिता यह जानते हुए कि उसके बेटे का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, कार दिया, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ गई। पिता ने बेटे को पार्टी में जाने की अनुमति दी यह जानते हुए कि वह शराब पीता है।

क्या है किशोर पर आरोप?

पुलिस एफआईआर के अनुसार, भारी मात्रा में शराब पीने के बाद किशोर ने तेज स्पीड में अपनी पोर्श कार ड्राइव की। कार करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उसने नशे में चलाई। इस स्पीड में अनियंत्रित होकर वह कल्याणी नगर क्षेत्र में रविवार को दो बाइक सवारों को हिट किया। दोनों की इसमें मौत हो गई। बाइक सवार आईटी प्रोफेशनल्स थे। दोनों अनिस अवधिया और अश्विनी कोष्टा, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी किशोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद उसे पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जहां उसे कुछ ही घंटों में जमानत मिल गई।

यह भी पढ़ें:

वाराणसी में 'नारी शक्ति संवाद' में पीएम मोदी बोले-INDI गठबंधन की मानसिकता महिला विरोधी

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'