मुंबई एयरपोर्ट के पास उड़ान के दौरान एमिरेट्स फ्लाइट से टकराया फ्लेमिंगो का झुंड, 40 की हुई मौत, देखें परेशान कर देने वाला वीडियो

एमिरेट्स की एक फ्लाइट कल सोमवार (20 मई) की शाम मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने से महज कुछ सेकंड पहले फ्लेमिंगों की एक झुंड से टकरा गया। इसके चलते कम से कम 40 पक्षियों की मौत हो गई।

Mumbai Emirates Aircraft: एमिरेट्स की एक फ्लाइट कल सोमवार (20 मई) की शाम मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने से महज कुछ सेकंड पहले फ्लेमिंगों की एक झुंड से टकरा गया। इसके चलते कम से कम 40 पक्षियों की मौत हो गई। हाल के दिनों में फ्लेमिंगो पक्षियों की मौतों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, प्लेन से टकरा कर मारे जाने की ये पहली खबर है। ये घटना तब हुई जब एमिरेट्स की फ्लाइट EK508 रात लगभग 8:30 बजे एयरपोर्ट के मुख्य रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था।

मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के एक सूत्र ने TOI को बताया कि पायलटों ने हमें जानकारी दी थी कि प्लेन के लैंडिंग के बाद टेस्ट के दौरान प्लेन का अगला हिस्सा पक्षियों से टकरा गए हैं। इसके बाद उन्होंने प्लेन के उतरने से पहले हमने रनवे पर पक्षी के शवों को देखने के लिए भेजा था। हालांकि, हमें कोई भी पक्षी नहीं दिखा। इसके बाद कर्मचारियों ने देखा कि फ्लेमिंगों का शव पास के लक्ष्मी नगर में गिरा हुआ पाया।

Latest Videos

 

पक्षियों की मौत से आस-पास के लोग परेशान

नैटकनेक्ट फाउंडेशन नाम के NGO के निदेशक बीएन कुमार ने बताया कि पक्षियों के पंख टूटे हुए थे। उनके चोंच भी टूटी हुई थी। उन्होंने इस घटना की खबर तुरंत वन विभाग को दी, जिसके बाद उन्होंने शव को उठा कर वापस ले गए। उन्होंने बताया कि शायद पक्षी रामसर स्थल ठाणे क्रीक फ्लेमिंगो जा रहे थे। उसी दौरान उनके साथ ऐसा हादसा हुआ। वहीं घटना के बाद दूसरे दिन आस-पास के लोगों को पड़ोस के कुछ हिस्सों में पक्षियों के अवशेष दिखे। इसकी वजह से वहां पर मौजूद सारे लोग परेशान हो गए।

ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा पुणे कार दुर्घटना के आरोपी का पिता, औरंगाबाद से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग