पीएम को जान से मारने और मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी, ईमेल में की ये डिमांड

Published : Oct 06, 2023, 05:23 PM ISTUpdated : Oct 06, 2023, 05:50 PM IST
Pm modi 3

सार

पीएम मोदी को जान से मारने और मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए 500 करोड़ रुपये और लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की मांग भी की गई है।  

मुंबई। प्रधानमंत्री मोदी की हत्या और मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया है। ईमेल के जरिए 500 करोड़ रुपये और लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की डिमांड भी की गई है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। 

एनआईए ने मुंबई पुलिस को किया अलर्ट
एनआईए ने मुंबई पुलिस को खतरे के बारे में सतर्क किया है। इसके बाद से शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप के पांच मैच आयोजित होने हैं ऐसे में उसकी सुरक्षा को लेकर भी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

500 करोड़ रुपये और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने की मांग
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को एक ईमेल मिला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने और अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही ईमेल में 500 करोड़ रुपये की डिमांड के साथ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने की मांग की गई है। 

पढ़ें कनाडा में बैठे इस आतंकी के बुरे दिन शुरू, ICC World Cup 2023 को लेकर धमकी दी तो हुई ये कार्रवाई

मुंबई में होने हैं पांच विश्वकप
मुंबई पुलिस ने ईमेल आने के बाद मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि शहर में वानखेड़े स्टेडियम में पांच विश्व कप क्रिकेट मैच भी होने हैं जिसके मेजबानी की तैयारी भी की गई है। ऐसे में इस प्रकार के ईमेल आने से कहीं न कहीं हालात बेकाबू होने की संभावना होती है। फिलहाल ईमेल का सोर्स क्या है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।

कई बार फेक ईमेल भी हैं आते
कई इस प्रकार के फेक ईमेल भी आ जाते हैं लेकिन क्योंकि मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा है इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। शहर भर की पुलिस को सतर्क करने के साथ इंटेलीजेंस भी मामले की जांच में जुट गई है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए खुशखबरी, E-Vehicle का टोल होगा माफ
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?