ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर ने मीडिया ट्रायल पर बोला हमला, कहा-दोषी करार दिए जाने के पहले तो बख्श दीजिए...

पूजा ने कहा कि वह एक्सपर्ट कमेटी का सामना करेंगी, सबकुछ सामने आ जाएगा लेकिन इसके पहले उनको दोषी न करार दिया जाए। पूजा खेड़कर ने दोषी साबित होने के पहले मीडिया ट्रायल को गलत बताया।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 15, 2024 4:17 PM IST / Updated: Jul 16 2024, 01:43 AM IST

Trainee IAS Pooja Khedkar on media trial: फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट और गलत ढंग से विकलांग सर्टिफिकेट के आरोपों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर ने सोमवार को खुलकर मीडिया से बात की है। पूजा खेड़कर ने दोषी साबित होने के पहले मीडिया ट्रायल को गलत बताया। कहा कि भारत का संविधान कहता है कि जबतक कोई दोषी करार नहीं दिया जाता तबतक उसे गुनहगार नहीं कहा जा सकता है। पूजा ने कहा कि वह एक्सपर्ट कमेटी का सामना करेंगी, सबकुछ सामने आ जाएगा लेकिन इसके पहले उनको दोषी न करार दिया जाए।

पूजा खेड़कर बोली-मुझ पर आरोप लगाएं लेकिन दोषी न करार दें

Latest Videos

34 वर्षीय पूजा खेड़कर ने मीडिया ट्रायल को गलत बताते हुए कहा कि उन पर अपनी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए धोखाधड़ी के साधनों का उपयोग करने का आरोप है। कथित तौर पर शारीरिक विकलांगता और ओबीसी श्रेणियों की गैर-क्रीमी लेयर के तहत खुद को गलत तरीके से प्रस्तुत करना शामिल है। लेकिन हमारा भारतीय संविधान इस तथ्य पर आधारित है कि जब तक दोषी साबित नहीं हो जाता तब तक कोई निर्दोष नहीं माना जा सकता।

पूजा खेड़कर ने कहा कि मुझे दोषी साबित करने के लिए मीडिया ट्रायल वास्तव में गलत है। यह हर किसी का मूल अधिकार है। आप कह सकते हैं कि यह आरोप है लेकिन मुझे इस तरह से दोषी साबित करना गलत है। खेडकर ने कहा कि वह एक्सपर्ट कमेटी के सामने गवाही देंगी और वह कमेटी के फैसले को स्वीकार करेंगी। मेरा जो भी सबमिशन है, मैं उसे कमेटी के सामने रखूंगी और सच्चाई सामने आएगी।

पिता ने किया आईएएस बेटी का बचाव

दो दिन पहले पूजा खेडकर के पिता ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। पूजा ने कोई गैरकानून काम नहीं किया है। कोई जानबूझकर उनकी बेटी और परिवार को फंसाने की साजिश रच रहा है। दिलीफ खेडकर महाराष्ट्र में सरकार कर्मचारी रह चुके हैं। वह प्रदूषण विभाग के कमिश्नर रह चुके हैं। लेकिन रिटायर होने के बाद उन्होंने राजनीति का रूख किया। दिलीप खेडकर महाराष्ट्र के अहमदनगर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन वह चुनाव हार गए थे। वह वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर मैदान में थे।

यह भी पढ़ें:

प्राइवेट ऑडी कार पर लाल बत्ती, VIP डिमांड, सरकार ने यूं कतरे ट्रेनी IAS अधिकारी के पर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया