महाराष्ट्र: भक्तों को अमरनाथ यात्रा से ला रही बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 20 घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात दो बसों के बीच हुई टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 20 लोग घायल हुए हैं। 5 घायलों की स्थिति गंभीर है।

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। मलकापुर इलाके में एनएच 53 के नंदूर नाका फ्लाईओवर पर रात करीब 2:30 बजे दो बसों के बीच टक्कर हो गई थी। 

5 घायलों की स्थिति गंभीर है। 32 लोगों को हल्की चोट लगी थी। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरनाथ यात्रा लौटकर हिंगोली जा रही बस की टक्कर नासिक की ओर जा रही दूसरी बस से हो गई थी। नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे वह सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे के चलते काफी देर तक इस रूट पर यातायात बाधित रहा। मरने वालों में अमरनाथ से लौट रही बस का ड्राइवर भी शामिल है।

Latest Videos

समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हादसे में हुई थी 26 लोगों की मौत
इससे पहले 1 जुलाई को महाराष्ट्र में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर एक बस में आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। बस यवतमाल से पुणे जा रही थी। हादसा बुलढाणा जिले में शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ था। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ दुर्घटनास्थल का दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के भी आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें- झारखंड के बोकारो में मुहर्रम के जुलूस में हादसा: 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टच होते ही ताजिये में ब्लास्ट, 4 की मौत

इससे पहले 23 मई को बुलढाणा जिले में नागपुर-पुणे राजमार्ग पर एक बस और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts