2 करोड़ में बिकी दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी, सनातन विद्यालय खोलने खरीदा डॉन का बंगला

दाऊद इब्राहिम की चार प्रॉपर्टियों की नीलामी शुक्रवार को हुई। जिसमें एक प्रॉपर्टी 2 करोड़ रुपए में बिकी, जिसकी रिजर्व प्राइस सिर्फ 15 हजार रुपए था। वहीं एक प्रॉपर्टी महज 3 लाख रुपए में बिकी है।

मुंबई. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की चार प्रॉपर्टी की शुक्रवार को नीलामी हुई। इस नीलामी में दाऊद का एक बंगला 2 करोड़ रुपए में बिका है। वहीं एक प्रॉपर्टी 3 लाख रुपए में नीलाम हुई। वहीं दूसरी तरफ दो प्रॉपर्टी जिसे प्लॉट कहा जा सकता है। उनकी किसी ने नीलामी नहीं लगाई।

मुंबई में स्थित दाऊद इब्राहिम की चार प्रॉपर्टी की नीलामी शुक्रवार को हुई। जिसमें से दो प्रॉपर्टी नीलाम हो गई। लेकिन दो प्रॉपर्टी की किसी ने नीलामी नहीं लगाई। ऐसे में निश्चित ही उसकी दो प्रॉपर्टी बाद में नीलामी की जाने की संभावना है। ये प्रॉपर्टी वह है जिन्हें स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनीपुरेटर्स एक्ट 1976 के तहत जब्त किया था।

Latest Videos

रिजर्व प्राइस 15 हजार, 2 करोड में बिका

दाऊद इब्राहिम की एक प्रॉपर्टी जिसकी रिजर्व प्राइस सिर्फ 15000 रुपए थी। वह करीब 170.98 वर्ग मीटर का था। जिसे वकील अजय श्रीवास्तव ने करीब 2 करोड़ 1 लाख रुपए में खरीदा है। उन्होंने पहले भी दाऊद की तीन प्रॉपर्टी खरीदी है।

अजय के लिए शुभ है भूखंड

2 करोड़ में दाऊद की प्रॉपटी लेने वाले अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने इस भूखंड के लिए इतनी बड़ी रकम इसलिए ​दी है। क्योंकि वे अंक ज्योतिष पर विश्वास करते हैं और भूखंड की संख्या उनकी राशि के हिसाब से शुभ है।

सनातन विद्यालय खोलेंगे अजय

अजय ने बताया कि मैं एक सनातनी हिंदू हूं। इस भूखंड पर मैं एक सनातन विद्यालय खोलूंगा। दाउद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी शुक्रवार को तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेरकर्ता अधिनियम 1976 के तहत की गई। 

यहां बीता था डॉन का बचपन

दाऊद इब्राहिम की इन प्रॉपर्टी की नीलामी मुंबई के आयकर कार्यालय में हुई। दाऊद इब्राहिम 1993 में हुई मुंबई बम​ विस्फोट का मुख्य आरोपी भी है। जिन संपत्तियों की नीलामी हुई है। उसमें दाऊद के बचपन का घर भी शामिल है। उसकी प्रॉपर्टी शिवसेना नेता और वकील अजय श्रीवास्तव ने खरीदी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग