जबरिया Selfie लेने का परिणाम: सोनू निगम से मारपीट करने वाले भाई के बचाव में आगे आई उद्धव गुट के MLA की बेटी

मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ बदसलूकी का मामले में एक नया ट्वीस्ट आया है। चेंबूर के MLA प्रकाश फतेरपेकर(उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट) के बेटे स्वप्निल पर सोनू निगम और उसकी टीम के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इसे लेकर स्वप्निल की बहन ने सफाई दी है।

मुंबई. मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ बदसलूकी का मामले में एक नया ट्वीस्ट आया है। चेंबूर के MLA प्रकाश फतेरपेकर(उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट) के बेटे स्वप्निल पर सोनू निगम और उसकी टीम के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इसे लेकर स्वप्निल की बहन ने सफाई दी है। इस बीच पुलिस ने स्वप्निल को पूछताछ के लिए बुलाया है।

वैसे बता दें कि कुछ दिनों के अंदर में जबर्दस्ती सेल्फी लेने के कारण यह दूसरा बड़ा विवाद सामने आया है। इससे पहले क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित तौर पर मारपीट हो चुकी है। हालांकि आरोपी सपना गिल की शिकायत पर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ सहित 4 के खिलाफ भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos

1. स्वप्निल की बहन सुप्रदा फतेरपेकर ने मीडिया के सामने आकर कहा कि कहासुनी के दौरान एक शख्स मंच से गिर गया था। हम उन्हें अस्पताल ले गए और उसके बाद सोनू निगम पुलिस के पास गए। इसमें राजनीतिकरण के लिए कुछ भी नहीं है। यह अज़ान या लाउडस्पीकर के मुद्दे से संबंधित नहीं था। मेरा भाई पुलिस का सहयोग करेगा। दरअसल, सोनू निगम पिछले साल लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान के विरोध को कारण विवादो में घिरे गए थे। कहा गया कि इस झगड़े में भी इसी मुद्दे को तूल दिया गया। (तस्वीर-विधायक प्रकाश फतेरपेकर और उनकी बेटी सुप्रदा)

2.सुप्रदा फतेरपेकर ने कहा-मेरा भाई सोनू निगम के साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहता था। जब वह ऐसा कर रहा था, तो उसका और सोनू निगम के बॉडी गार्ड्स के बीच विवाद हो गया। यह बस एक फैन मोमेंट था, जो गलत हो गया। हमने बाद में सोनू निगम से भी माफ़ी मांगी।

3. बता दें कि मुंबई की चेंबूर पुलिस ने शिवसेना विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे स्वप्निल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चेंबूर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। स्वप्निल पर सोनू निगम और उनके दोस्तों के साथ मारपीट करने का आरोप है।

4. हालांकि एक टीवी चैनल से बात करते हुए MLA प्रकाश फतेरपेकर ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि उसने निगम या उनकी टीम पर हमला नहीं किया।

5. MLA ने कहा कि यह वीडियो बहुत स्पष्ट रूप से दिखाता है कि यह एक गलती थी। उनके बेटे ने जानबूझकर उन्हें धक्का नहीं दिया। हालांकि यह घटना गलत थी और वह इसके लिए दोषी महसूस करता है। उसने माफी भी मांगी।

6.दरअसल, 20 फरवरी को जब चेम्बूर (मुंबई) इलाके में सोनू का कॉन्सर्ट चल रहा था, उसी वक्त उद्धव ठाकरे की शिवसेना के एक लोकल विधायक के बेटे ने सिंगर उनके दोस्तों और मैनेजर सायरा के साथ बदसलूकी की।

7. कथिततौर पर विधायक का बेटा सोनू निगम के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था। इस मंशा के साथ अपने कुछ साथियों के साथ वह स्टेज पर चला गया। इसके बाद उस आदमी ने सोनू की मैनेजर से स्टेज पर उतरने को कहा और जब सोनू मंच से उतरने लगे तो उसने उन्हें स्टेज की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया।

8. घटना के बाद सोनू निगम चेम्बूर पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

9. 49 वर्षीय सोनू निगम का आरोप है कि उनके सहयोगियों, रब्बानी और हरि ने जब उन्हें बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने कथित तौर पर दोनों को धक्का दिया और उन्हें चोटें आईं।

10.घटना को याद करते हुए सोनू निगम ने यह भी कहा कि उन्होंने शिकायत इसलिए दर्ज की, ताकि लोगों को यह सोचना चाहिए कि जब वे जबरदस्ती सेल्फी या तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं तो इसके परिणाम क्या होंगे।

11.चेंबूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मंच के पास मौजूद सहायक कर्मचारी आगे आए और आरोपी को रोका। घायल खान को चेंबूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि निगम मंगलवार तड़के चेंबूर पुलिस थाने गए और अपना बयान दर्ज कराया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच की जा रही है।

12.सेलिब्रिटी से सेल्फी के दौरान मारपीट का कुछ दिनों के अंदर यह दूसरा बड़ा मामला है। 15 फरवरी को मुंबई के सांताक्रूज में एक लग्जरी होटल के बाहर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हुई कथित मारपीट के मामल में पुलिस ने भोजपुरी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल को अरेस्ट किया था। बाद में उसे जमानत दे दी गई।

 

 

यह भी पढ़ें

क्रिकेटर से अड़ीबाजी: भोजपुरी एक्ट्रेस बोली-कौन पृथ्वी शॉ, मैं नहीं जानती, वे 10 आदमी थे और हम सिर्फ 2, उसने सॉरी बोला था?

शिवसेना विधायक के बेटे ने कैसे की बदसलूकी? पुलिस शिकायत दर्ज कराकर सोनू निगम ने सुनाई आपबीती

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh