वाह रे इश्क! भांजे ने की मामा की बेटी से शादी, फिर दो भांजियों को न्यूड कर पूरे गांव में घुमाया

Published : Feb 08, 2023, 07:05 PM IST
valentine week 2023 embarrassing news boy married his maternal uncle daughter in pune

सार

पुणे से कलगुयी भाई-बहन का शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां मामा-बुआ के बेटा-बेटी को प्यार हो गया और घरवालों के खिलाफ जाकर शादी तक कर ली। वहीं मामा ने इसका बदला लेने के लिए दो भांजियों को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। 

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे से मानवता और भाई-बहन के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक अपने सगे मामा की बेटी यानि ममेरी बहन को भगाकर ले गया। दोनों के परिवार वालों के खिलाफ होने के बाद भी उन्होंने मंदिर में जाकर लव मैरिज तक कर ली। लेकिन भांजे की इस हरकत से गुस्साए मामला ने उसका बदला अपनी दो भांजियों से लिया। दोनों के साथ जो क्रूरता की वह बेहद शर्मनाक थी।

परिवार की पैरों तले की जमीन खिसक गई

दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना पुणे जिले के उरूली कंचन गांव की बताई जा रही है। जहां बुआ का लड़का और मामा की बेटी एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। दोनों की बात यहां तक बढ़ चुकी थी उन्होंने घर से भागने का प्लान बना लिया और फरार हो गए। जैसे ही परिवार को इसकी जानकारी लगी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। खास कर युवती के परिवार यानि मामा पक्ष के लोग। भांजे की करतूत की सजा उन्होंने अपने दो भांजियों को डाली।

मामा ने भांजियों को दी तालीबानी सजा

आरोपी मामा ने अपनी दोनों भांजियों को बुलाया और उनके सारे कपड़े उतारकर यानि निर्वस्त्र कर उनकी मारपीट की। इतने में उनका मन नहीं भरा तो उनको इसी हालत में पूरे गांव में घुमाया। इसके अलावा इसी अवस्ता में उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर तक कर दिया। मामला पुलिस तक जा पहुंचा और उरुली कांचन पुलिस थाने में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाई-बहन का लंबे समय से चल रहा था अफेयर

पुलिस के मुताबिक, यह शर्मनाक घटना पिछले महीने के आखिर सप्ताह यानि 26 से 27 जनवरी के बीच की है। जब भांजा अपनी मामा की बेटी को भगा ले गया। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि दोनों का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। परिवारवालों ने इसका विरोध भी किया था। इतना ही नहीं दोनों का मिलना तक बंद करवा दिया था। लेकिन दोनों युवक-युवती साथ शादी करना चाहते थे।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत