महाराष्ट्र में 2 रेल हादसों में एक की किस्मत निकली अच्छी तो बची जिंदगी, वहीं दूसरी की हुई दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के दो अलग अलग हुए रेल हादसों में जहां एक की किस्मत अच्छी तो वहीं दूसरे की इतनी खराब निकली की जब तक कोई उसकी मदद को आता तब तक उस महिला की जान चली गई। दरअसल दोनो रेल हादसे चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान ही हुए है।

Contributor Asianet | Published : Feb 8, 2023 1:27 PM IST

मुंबई (mumbai). महाराष्ट्र के दो अलग अलग शहरों में पिछले दो दिनों में रेल हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें यहां एक हादसे में युवक की किस्मत अच्छी निकली तो उसकी मदद के लिए देवदूत बन एक पुलिस कर्मी आ गया। पर वहीं दूसरे हादसे में महिला की किस्मत इतनी अच्छी नहीं निकली और स्टेशन और ट्रेन के गैप में गिरी महिला की जान चली गई। मृतक महिला की पहचान बिहार निवासी गायत्री पांडे के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी।

चढ़ने के दौरान हैंथल से छूटा हाथ, गैप में फस गई जान

दरअसल गायत्री पांडे बैंगलोर शहर में बैंक मैनेजर के पद पर पदस्थ अपने पति से मिलने के लिए अपनी दो बेटियों के साथ जा रही थी। इसी दौरान नागपुर स्टेशन में वह नाश्ता लेने के लिए उतरी थी की कुछ ही देर में ट्रेन चल दी। जल्दी चढ़ने के दौरान वह स्टेशन और ट्रेन के बीच बने गैप में फस गई। और ट्रेन के पहिए के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर कर लिया। मां की ऐसी दर्दनाक मौत देखने के बाद से ही दोनो मासूम बच्चियों का रो रोकर हाल बेहाल हो गए। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को देकर शव मॉर्चरी में रखवाया गया था। आज के दिन परिजनों के आने के बाद महिला की बॉडी सौंप दी गई। वहीं घटना का पता चलते ही दो घरों में मातम पसर गया।

ट्रेन गैप के बीच फंसा नवयुवक, देवदूत बन आया पुलिस कर्मी

महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर आज के दिन हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरकर ट्रेन और स्टेशन के बीच गैप में गिरने लगा। हालांकि इससे पहले की वह पटरी के नीचे आता तभी देवदूत बनकर आए पुलिसकर्मी ने उसे ट्रेन से बाहर खींच लिया और उसकी जान बचाई।

पुलिसकर्मी के काम की हो रही सराहना

दरअसल पवन एक्सप्रेस ट्रेन नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। तभी इसमें 18 साल का राम मोहरी प्रजापति उस ट्रेन में सवार होकर समान चढ़ाने लगा। हालांकि उसके पास सामान ज्यादा था और स्टॉपेज समय कम था जिस कारण ट्रेन चल दी। जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह स्टेशन और ट्रेन के बीच गिरने लगा। तभी वहां ड्यूटी पर खड़े पुलिसकर्मी ने एक्शन लेते हुए उसको ट्रेन से दूर खींचकर जान बचाई। पुलिस कर्मी की पहचान केके यादव के रूप में हुई। जब अधिकारियों के पुलिसकर्मी के इस साहसी काम के बारे में पता चला तभी से सब जगह उसके काम की सराहना हो रही है।

इसे भी पढ़े- ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Share this article
click me!