
आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता फरार है। पुलिस का कहना है कि दोनों के नंबर भी बंद है। वहीं पूजा दोनों को लेकर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही हैं।
IAS पूजा खेडकर की मां और पिता लापता है। पुणे पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। जिसके बाद पुलिस दोनों की खोजबीन में जुटी हुई है। वहीं इस बीच जब पत्रकारों ने पूजा से सवाल किया तो उन्होंने साफ कह दिया कि वह इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकती है। आपको बता दें कि पूजा खेडकर का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। इस बीच जब उनकी मां का वीडियो वायरल हुआ तो जमकर आलोचना भी हुई। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया। हालांकि अब पूजा के माता-पिता फरार हैं।