अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश करने वाली अनीक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार, 8 साल से फरार था 8 राज्यों का वांटेड सट्टेबाज

Published : Mar 20, 2023, 03:46 PM IST
Amrita Fadnavis blackmailing case

सार

सोमवार को पुलिस ने अनिल जयसिंघानी को अरेस्ट किया। महाराष्ट्र पुलिस ने उप मुख्यमंत्री की पत्नी के केस में अनिल की बेटी अनीक्षा को पहले ही अरेस्ट कर लिया है।

Wanted bookie Anil Jaisinghani: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश करने और कथित ब्लैकमेल करने की आरोपी अनीक्षा जयसिंघानी के पिता अनिल जयसिंघानी को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने अनिल जयसिंघानी को अरेस्ट किया। महाराष्ट्र पुलिस ने उप मुख्यमंत्री की पत्नी के केस में अनिल की बेटी अनीक्षा को पहले ही अरेस्ट कर लिया है।

कौन हैं अनिल जयसिंघानी?

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अनीक्षा जयसिंघानी नामक कथित परिचित पर एक करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश करने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। इस हाईप्रोफाइल आरोप के बाद महाराष्ट्र पुलिस सक्रिय हो गई थी और कथित आरोपी अनीक्षा जयसिंघानी पर शिकंजा कस दिया था। पुलिस ने अनीक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अनीक्षा की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता अनिल जयसिंघानी को भी सोमवार को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस का दावा अनिल जयसिंघानी पांच राज्यों में वांटेड

महाराष्ट्र पुलिस ने दावा किया है कि अनिल जयसिंघानी कथित तौर पर सट्टेबाज है। उसके खिलाफ सट्टेबाजी के 17 केस दर्ज हैं। वह कम से कम पांच राज्यों में वांटेड भी है। अनिल जयसिंघानी को सट्टेबाजी के मामलों में पूर्व में कम से कम तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि वह करीब 8 साल से फरार चल रहा था।

आईपीएल में लगाता था सट्टा

अनिल जयसिंघानी कथित तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के दौरान करोड़ों का सट्टा लगाता था। वह बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी और प्रतिभूति इकाई (एसीएसयू) के रडार पर था। 2015 में अनिल जयसिंघानी के दो घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुजरात डिवीजन ने रेड किया था। उस दौरान उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था। अनिल जयसिंघानी के सट्टेबाजी नेटवर्क के कथित तौर पर दुबई और कराची स्थित शीर्ष सट्टेबाजी सिंडिकेट के साथ संबंध हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली की सड़क पर सरेआम लड़की से मारपीट, युवकों ने घसीटकर कार में जबरिया बैठाया, न पुलिस दिखी न लोगों ने किया विरोध

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंबई एयरपोर्ट की बड़ी उपलब्धि, दुनिया के टॉप-30 ग्रीन एयरपोर्ट्स में शामिल
छा गई बेटीः 1 साल 9 महीने की वेदा, 100 मीटर तैरकर बनी सबसे छोटी तैराक