शादी के 6 महीने बाद बहू ने किया सास का मर्डर, इसके बाद वाले प्लान में फेल हो गई वो

सार

Crime News in Hindi: जलना में एक युवती ने अपनी सास की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने में विफल रहने पर वह भाग गई, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

Maharastra Crime News in Hindi जलना: अपनी सास की हत्या करने और शव को दफनाने में असमर्थ रहने के बाद भाग रही एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 22 वर्षीय प्रतीक्षा शिंगारे ने शादी के छह महीने बाद अपनी सास की हत्या कर दी। यह दुखद घटना महाराष्ट्र के जलना में हुई। मंगलवार की रात युवती और उसकी सास के बीच हुए विवाद के कारण हत्या हुई। हत्या के बाद, प्रतीक्षा को समझ नहीं आ रहा था कि शव का क्या करें, इसलिए वह पास के शहर भाग गई। बाद में पुलिस ने जांच के बाद प्रतीक्षा को गिरफ्तार कर लिया। 

प्रतीक्षा ने छह महीने पहले आकाश शिंगारे नाम के एक युवक से शादी की थी। आकाश एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। प्रतीक्षा अपने पति की मां, मृतका सविता शिंगारे (45) के साथ रहती थी। वे जलना में एक किराए के घर में रहते थे। मंगलवार की रात दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद, प्रतीक्षा ने अपनी सास का सिर दीवार पर दे मारा और रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से वार किया। कुछ ही देर बाद सविता की मौत हो गई।  

Latest Videos

सविता की मौत का एहसास होने पर प्रतीक्षा ने शव को एक बैग में डालकर दफनाने का फैसला किया। लेकिन शव के वजन के कारण यह प्रयास सफल नहीं हो सका। इसके बाद वह बुधवार सुबह छह बजे घर से भाग गई। बाद में मकान मालिक ने सविता को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि सविता की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'56 इंच का सीना दिखाएं' Pahalgam Terrorist Attack पर गुस्से में देश, सड़कों पर प्रदर्शन जारी
ताजमहल की सुंदरता देख उसे निहारते ही रहे JD Vance, पत्नी और बच्चों ने भी किया दीदार