क्या अकेली रह जाएंगी ममता? त्रिवेदी के बाद अब टीएमसी विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में होंगी शामिल

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक जारी है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रहे पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान टीएमसी के राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि सही आदमी गलत पार्टी में थे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2021 7:39 AM IST / Updated: Mar 06 2021, 07:51 PM IST

पश्चिम बंगाल . पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक जारी है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रहे पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान टीएमसी के राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि सही आदमी गलत पार्टी में थे। दिनेश के बीजेपी में शामिल होने पर टीएमसी ने कहा कि 'उन्होंने पार्टी के साथ विश्वासघात किया।' ऐसे में अब त्रिवेदी के बाद टीएमसी विधायक सोनाली गुहा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।

टीएमसी का बिना नाम लिए दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वहां एक परिवार की सेवा होती है। मेरे लिए देश सर्वोपरि रहा है और वह हमेशा रहेगा। बीजेपी जनता के परिवार जैसी है। यहां पार्टी की सेवा के लिए बल्कि जनता की सेवा के लिए काम होता है। उन्होंने कहा कि यदि देश सर्वोपरि न होता तो आज जिस तरह से बीजेपी आगे बढ़ रही है, वैसा नहीं हो पाता।

TMC विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में होंगी शामिल

मतदान से पहले ममता बनर्जी को लगातार झटके लग रहे हैं। अब दक्षिण 24 परगना के सतगछिया से तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। सोनाली गुहा ने कहा कि 'अगर ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं क्यों नहीं? मैंने मुकुल रॉय को फोन किया और कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन एक सम्मानजनक पद चाहिए। वो इस पर राजी हैं। मैं बीजेपी में जरूर शामिल होऊंगी।' सोनाली का नाम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल नहीं था।

टीएमसी प्रवक्ता ने दिनेश पर साधा निशाना

दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने पर रिएक्शन देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि 'पिछले कई वर्षों में उन्होंने कुछ नहीं कहा। अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें पार्टी से शिकायत हो गई। वो कृतघ्न हैं और उन्होंने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है।'

घोष ने ये भी आरोप लगाया कि त्रिवेदी पार्टी में कई पदों पर रहे और उन्हें कई जिम्मेदारियां दी गईं। इस समय जब पार्टी के लिए कुछ करने का समय आया तो उन्होंने विश्वासघात किया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा कि 'त्रिवेदी जैसे लोगों ने अपने कार्यकाल में सत्ता का आनंद लिया और चुनाव के समय पार्टी छोड़ दी।'

टीएमसी पर साधा निशाना

त्रिवेदी ने कहा, बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है। बंगाल की जनता तरक्की चाहती है वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती। राजनीति कोई 'खेला' नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है। खेलते-खेलते वो(ममता बनर्जी) आदर्श भूल गई हैं।

गलत पार्टी में थे अच्छे आदमी- नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, जब मैं दिनेश त्रिवेदी की बात करता था तो मैं हमेशा कहता था कि वो एक अच्छे व्यक्ति गलत पार्टी में हैं और ये वो भी महसूस करते थे। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे। 

बीजेपी जनता के लिए परिवार जैसीः दिनेश त्रिवेदी

दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मुझे वाकई में बीजेपी में शामिल होने का इंतजार था। बीजेपी एक तरह से जनता के परिवार जैसी है। वहीं, दिनेश त्रिवेदी की जमकर तारीफ करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उन्होंने सिद्धातों के लिए अपना राजनीतिक जीवन गुजारा है। उन्होंने सिद्धांतों के लिए हमेशा त्याग किए हैं। 


बजट सत्र के दौरान दिए थे इस्तीफा

दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के दौरान संसद में टीएमसी के राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि रेलवे मंत्री रहे दिनेश त्रिवेदी को किराया बढ़ाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और इसके लेकर कहा गया था कि ममता बनर्जी के दबाव के चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा है। इस घटना के बाद से ही उनके संबंध ममता बनर्जी से बहुत अच्छे नहीं थे। 

सौरव गांगुली और मिथुन चक्रवर्ती भी हो सकते हैं शामिल

विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। दरअसल, पीएम मोदी की 7 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में रैली है। बताया जा रहा है कि इस दिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसी दिन मिथुन चक्रवर्ती, प्रोसेनजीत समेत बंगाल की कई नामी हस्तियां भाजपा में शामिल होंगी। 

दिनेश त्रिवेदी का सियासी सफर

दिनेश त्रिवेदी से 80 के दशक में कांग्रेस का दामन थामा था। इसके बाद 90 के दशक में जनता दल में शामिल हो गए। कुछ समय जनता दल में रहने के बाद 90 के दशक के आखिर में वह ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) में शामिल हो गए। जब साल 1998 में  ममता बनर्जी ने टीएमसी की शुरुआत की थी तो दिनेश त्रिवेदी टीएमसी में  आ गए। उन्‍हें पार्टी में महाचिव का पद दिया गया। 1990 से 1996 तक टीएमसी में आने से पहले वह जनता दल के टिकट पर गुजरात से राज्‍यसभा के सदस्‍य भी रहे। उनकी गिनती ममता बनजी के करीबियों में की जाती थी।

Share this article
click me!