पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, एसपी समेत 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में सरकार ने सात पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। 2022 में 5 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गए थे।

चंडीगढ़। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में एसपी गुरविंदर सिंह सांगा समेत 7 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ये फैसला किया है। 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे। 

20 मिनट फ्लाईओवर पर रुका रहा पीएम का काफिला
पीएम मोदी बीते वर्ष 5 जनवरी को पंजाब दौरे पर थे। वह इलेक्शन के दौरान सभा करने जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले को प्रदर्शनकारी किसानों ने घेराव के कारण पीएम मोदी के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाइओवर के ऊपर रोक के रखा गया। यह पीएम की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक मानी गई है। 

Latest Videos

भाजपा ने चन्नी सरकार को बताया दोषी, कांग्रेस का ये कहना
इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस लापरवाही के लिए कांग्रेस की तात्कालीन चरनजीत चन्नी सरकार दोषी है। कम से कम देश के पीएम की सुरक्षा में तो कांग्रेस सरकार को सतर्कता बरतनी चाहिए थी। वहीं कांग्रेस सरकार का कहना है कि पीएम मोदी के प्रोग्राम में अचानक बदलाव किया गया जिस कारण ये दिक्कत सामने आई थी। इसके बाद भी पीएम को पूरी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया था। 

आप की मौजूदा सरकार ने की कार्रवाई
आम आदमी पार्टी की मौजूदा भगवंत मान सरकार ने मामले में अब एक्शन लिया है। सरकारन ने कार्रवाई करते हुए एसपी समेत सात पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सरकार ने फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी गुरविंदर सिंह सांगा, डीएसपी परसोन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार के साथ ही इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह और एएसआई राकेश कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही के मामले में इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। गुरविंदर सिंह सांगा उस दौरान बठिंडा जिले में एसपी तैनात थे।

पढ़ें कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में टेका माथा...हेमा मालिनी ने कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News