पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, एसपी समेत 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त

Published : Nov 26, 2023, 12:57 PM ISTUpdated : Nov 26, 2023, 01:25 PM IST
pm modi security case

सार

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में सरकार ने सात पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। 2022 में 5 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गए थे।

चंडीगढ़। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में एसपी गुरविंदर सिंह सांगा समेत 7 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ये फैसला किया है। 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे। 

20 मिनट फ्लाईओवर पर रुका रहा पीएम का काफिला
पीएम मोदी बीते वर्ष 5 जनवरी को पंजाब दौरे पर थे। वह इलेक्शन के दौरान सभा करने जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले को प्रदर्शनकारी किसानों ने घेराव के कारण पीएम मोदी के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाइओवर के ऊपर रोक के रखा गया। यह पीएम की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक मानी गई है। 

भाजपा ने चन्नी सरकार को बताया दोषी, कांग्रेस का ये कहना
इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस लापरवाही के लिए कांग्रेस की तात्कालीन चरनजीत चन्नी सरकार दोषी है। कम से कम देश के पीएम की सुरक्षा में तो कांग्रेस सरकार को सतर्कता बरतनी चाहिए थी। वहीं कांग्रेस सरकार का कहना है कि पीएम मोदी के प्रोग्राम में अचानक बदलाव किया गया जिस कारण ये दिक्कत सामने आई थी। इसके बाद भी पीएम को पूरी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया था। 

आप की मौजूदा सरकार ने की कार्रवाई
आम आदमी पार्टी की मौजूदा भगवंत मान सरकार ने मामले में अब एक्शन लिया है। सरकारन ने कार्रवाई करते हुए एसपी समेत सात पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सरकार ने फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी गुरविंदर सिंह सांगा, डीएसपी परसोन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार के साथ ही इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह और एएसआई राकेश कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही के मामले में इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। गुरविंदर सिंह सांगा उस दौरान बठिंडा जिले में एसपी तैनात थे।

पढ़ें कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में टेका माथा...हेमा मालिनी ने कही ये बात

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन