Murder Mystery-'सास' बन चुकी साली को दिल दे बैठा जीजा, पत्नी को नहर में धक्का देना चाहता था, लेकिन हाथ से छूट गई बेटी

Published : Mar 14, 2023, 08:16 AM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 08:18 AM IST
affair with sister in law

सार

पंजाब के खन्ना में 5 साल की मासूम की नहर में गिरकर हुई मौत को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बच्ची की मौत हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। बच्ची की मौत किसी और के हाथों नहीं, बल्कि पिता से हुई। आरोपी अपनी साली से प्यार करने लगा था।

खन्ना. पंजाब के खन्ना में 5 साल की मासूम की नहर में गिरकर हुई मौत को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बच्ची की मौत हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। बच्ची की मौत किसी और के हाथों नहीं, बल्कि पिता से हुई। आरोपी अपनी साली से प्यार करने लगा था। वो पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। आरोपी पत्नी को नहर में धक्का देकर मारना चाहता था, लेकिन गलती से बच्ची नहर में फिसलकर जा गिरी।

1.पंजाब के खन्ना में 12 मार्च को हुए 5 वर्षीय बच्ची के मर्डर मामले में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी पिता का अमरगढ़ में रहने वाली साली के साथ अफेयर था। साली के कहने पर ही उसने यह अपराध किया।

2.आरोपी गुरप्रीत का अपनी 52 साल की साली से लंबे समय से अफेयर चला आ रहा था। आरोपी की पत्नी मानसिक तौर पर कमजोर है।

3. अपनी बहन को रास्ते से हटाकर उसके पति के साथ रहने की ख्वाहिश में इस हत्याकांड की साजिश रची गई। साली के कहने पर ही आरोपी ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। लेकिन पत्नी से नहर पर हुई हाथापाई के बीच उसकी बच्ची का हाथ छूट गया और वो नहर में समा गई।

4. आरोपी गुरप्रीत सिंह गांव गौंसला का रहने वाला है, जबकि उसकी साली सुखविंदर कौर अमरगढ़ में रहती है। बच्ची का नाम सुखमनप्रीत कौर था। आरोपी के पहले एक बेटा आठ वर्षीय साहिलप्रीत भी है।

5.SSP अमनीत कौंडल के अनुसार गुरप्रीत की शादी लुधियाना की गुरजीत कौर के साथ हुई थी। आरोपी अपने भाई गुरचरन सिंह से अलग रहता है। आरोपी घुमाने के बहाने गुरजीत कौर को नहर ले गया था।

6. कहा जा रहा है कि आरोपी तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गया था। उसने कहा था कि बच्ची के हाथों नहर में नारियल अर्पित कराना है। ताकि उसकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक हो जाए। यह कहकर वो घर से निकला था।

7. आरोपी बाइक पर पत्नी और बच्ची को बैठाकर नहर ले गया। वहां वो गुरजीत कौर को नहर में धक्का देना चाहता था, लेकिन दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच बच्ची फिसलकर नहर में गिर गई। बाद में आरोपी ने पत्नी को चुप रहने की धमकी दी।

8.गुरचरण सिंह ने आरोपी भाई गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि जब उसे सुखमनप्रीत नहीं दिखी, तो आरोपी से पूछा, तो पहले वो टालता रहा। फिर कहा कि किसी तांत्रिक ने कहा था कि बेटी की बलि दे दो, नहीं तो इसकी मां की जान खतरे में पड़ जाएगी इसी वजह से उसने बेटी को नहर में फेंक दिया।

9.हालांकि जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, तब उसके साली के साथ अफेयर का खुलासा हुआ। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के छोटे भाई गुरचरण सिंह ने मछीवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भाई तांत्रिकों के चक्कर में पड़ा है।

10.एसएसपी ने बताया पुलिस ने मोबाइल फोन की मदद से इस मामले को ट्रेस किया गया। आरोपी अपनी साली सुखविंदर कौर से घंटों बातें करता था। आरोपी की साली सुखविंदर कौर के बच्चों तक की शादी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

6 साल के हर्ष के हत्यारों ने किया कॉल-लड़के की जिंदगी चाहिए, तो चार खोके तैयार रखो, 172 पेजों की चार्जशीट में 36 गवाहों ने बताई घटना

रेव पार्टियां-ड्रग्स और Dream Girl: IT एक्सपर्ट 'पूजा' ऑन डिमांड 'माल' सप्लाई करती थी, घर से ऑपरेट करती थी नेटवर्क

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन