Punjab Budget 2023: मुफ्त बिजली के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य महकमे के बजट में बढोत्तरी, बजट की खास बातें
पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwat Mann Govt) ने शुक्रवार को अपना पहला बजट (Punjab Budget 2023-24) पेश किया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
Contributor Asianet | Published : Mar 10, 2023 12:50 PM IST / Updated: Mar 10 2023, 07:33 PM IST
चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwat Mann Govt) ने शुक्रवार को अपना पहला बजट (Punjab Budget 2023-24) पेश किया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले साल से 26 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि सरकार को विरासत में भारी कर्ज मिला था। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है, अन्य क्षेत्रों पर भी उतना ही ध्यान दिया जा रहा है।
Latest Videos
आपको बता दें कि पंजाब में वर्ष 2022-23 में 1 लाख 55 हजार 860 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Govt Punjab) का यह पहला पूर्ण बजट है। इस बार शिक्षा का 12 फीसदी और स्वास्थ्य का 11 प्रतिशत बजट बढ़ाया गया है। बजट पेश करने के दौरान कई बड़े वादे किए गए। आइए हम आपको बता रहे हैं, बजट की खास बातें।
ये हैं बजट की खास बातें
भगवंत मान सरकार ने मुफ्त बिजली (free electricity) के चुनावी वादे को पूरा करने के लिए 9331 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बिजली सब्सिडी को 7,780 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
स्कूलों व उच्च शिक्षा के लिए 17,072 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पिछले साल की अपेक्षा यह 12 फीसदी ज्यादा है।
सब्सिडी वाली बिजली औद्योगिक इकाइयों को देने के लिए 2700 करोड़ रुपये।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 4781 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 11 नए कॉलेजों का निर्माण होगा, उसमें 36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। चिकित्सा शिक्षा के लिए 1,015 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
अमृतसर के युद्ध स्मारक पर दो नई दीर्घाओं का निर्माण होगा, 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
राज्य में जल्द ही 17 रेत माइनिंग खनन शुरू होंगे।
सड़क मरम्मत के लिए 1,992 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
स्थानीय शासन एवं नगरीय विकास के लिए 6596 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 26 हजार 295 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पुलिस को मजबूत करने और सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए 10,523 करोड़।
सरकारी कॉलेजों में पुस्तकालय निर्माण को 68 करोड़ रुपये।
कपूरथला और होशियारपुर में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
ग्रामीण विकास व पंचायतों के लिए 3319 करोड़ खर्च होंगे।
स्कूलों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगेंगे, उसके लिए 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मानसा जिले में दो तेल मिलें खुलेंगी।
एक साल में 26797 युवाओं को नौकरियां दी गईं।
22594 पदों पर भर्ती के विज्ञापन निकाले जा चुके हैं।