ऐसी Selfie किस काम की, जो मौत बन जाए, पैर फिसला और नहर में बह गए दोस्त, झूले पर खींच रहा था फोटो, तभी सिर में पड़ा डंडा

ऐसी Selfie का क्या करेंगे, जो मौत का कारण बन जाए? ये दो घटनाएं आपको अलर्ट करती हैं। एक मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला से जुड़ा है, जहां दो युवक सेल्फी लेते समय नहर में डूब गए। जबकि दूसरी घटना में एक युवक झूले से गिरकर मरते-मरते बचा। 

शिमला/गुरदासपुर. ऐसी Selfie का क्या करेंगे, जो मौत का कारण बन जाए? ये दो घटनाएं आपको अलर्ट करती हैं। एक मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला से जुड़ा है, जहां दो युवक सेल्फी लेते समय नहर में डूब गए। जबकि दूसरी घटना में एक युवक झूले से गिरकर मरते-मरते बचा। पढ़िए आखिर हुआ क्या था?

Latest Videos

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहडू शहर के 2 युवकों की सेल्फी लेने के चक्कर में पंजाब की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना रोपड़ के रंगीलपुर पुल के पास हुई। सेल्फी लेते समय पैर फिसलने पर दोनों युवक नहर में बह गए थे। इनके नाम बशला निवासी सुमित पुहारटा पुत्र लोभ राम पुहारटा और 27 वर्षीय सिद्दरोटी निवासी विराज पुत्र डीएन चौहान बताए जाते हैं।

पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार सुमित मोहाली में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। उससे मिलने विराज शनिवार को खरड़ आया था। रविवार(5 मार्च) की सुबह दोनों बाइक से रंगीलपुर स्थित भाखड़ा नहर गए थे। इनके साथ तीसरा साथी बिहार का अमन भी था, जो बच गया।

जैसा कि अमन ने पुलिस क बताया भाखड़ा नहर के किनारे स्नैपचैट रील बनाते व सेल्फी लेते वक्त अचानक पैर फिसलने से सुमित नहर में गिर गया था। उसकी जान बचाने विराज ने हाथ पकड़ा, लेकिन उसका भी संतुलन बिगड़ गया और दोनों नहर के तेज पानी में बह गए। अमन ने उन्हें बचाने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को बुलाया। उनकी आवाज सुनकर पुल के साथ स्थित ख्वाजा मंदिर में सेवा करने पहुंचे एक युवक तथा होमगार्ड के जवानों ने रस्सी डालकर दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे।

यह मामला पंजाब के गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक का है। यहां जोड़ मेले में एक युवक सेल्फी के चक्कर में झूले से गिरते-गिरते बचा। जॉइंट व्हील पर सेल्फी लेते समय उसका संतुलन बिगड़ गया था। युवक ने जान बचाने शोर मचाया, तब झूला रोका गया। इसके बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, फिर छुट्टी दे गई। युवक ने बताया कि सेल्फे लेते समय झूले का डंडा सिर से टकराने से उसे चक्कर आ गए थे। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर तुरंत झूले को रोका गया और एक कर्मचारी ने चढ़कर उसे नीचे उतारा। उसे उतारने के लिए धीरे-धीरे झूले को नीचे तक घुमाया गया। युवक के सिर पर टांके लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में मेले में भाई के साथ 'नाटक' देखने गई थी लड़की, जब होश आया, तो अपनी हालत देखकर चीख पड़ी

CCTV में कैप्चर हुई चौंकाने वाली मौत, ऐसा क्या हुआ कि घर लॉक करने के चंद सेकंड बाद ही मर गया ये शख्स, आपके लिए Alert

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna