पंजाब पुलिस की शर्मनाक हरकतः निर्दोष बेटे को छोड़ने मांगी लाखों की रिश्वत, 50 हजार लेते विजिलैंस टीम ने पकड़ा

पंजाब के कपूरथला शहर से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां पुलिसकर्मी की बेशरम हरकत के चलते पुलिस वर्दी पर दाग लग गया है। दरअसल यहां रिश्वत लेते हुए विजिलैंस टीम ने एक एसआई और हेड कांस्टेबल को अरेस्ट किया है। निर्दोष को छोड़ने के लिए मांगे रुपए।

कपूरथला (kapurthala news). जब भी लोगों की सुरक्षा की बात आती है तो पुलिस का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन पंजाब के कपूरथला शहर में इसी पुलिस ने ऐसा शर्मनाक काम किया है कि उसकी वर्दी में दाग लग गया। यहां के एक एसआई और हेड कांस्टेबल को रिश्वत के आरोप में विजिलैंस की टीम द्वारा अरेस्ट किया गया है। सतर्कता ब्यूरों को रिश्वत की जानकारी पीड़ित युवक की मां ने दी थी। मामले की जांच कर रहे विजिलैंस टीम आरोपियों को पकड़कर जालंधर ले गई है।

निर्दोष बेटे को उठा ले गई पुलिस

Latest Videos

पंजाब शहर में करप्शन के निपटारे के लिए लगी सतर्कता ब्यूरों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि शहर के फगवाड़ा पुलिस थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर रछपाल सिंह और हेड कांस्टेबल सुखजीत सिंह को अरेस्ट किया है। टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके खिलाफ फौजी कॉलोनी निवासी राजवंत कौर ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसके बेटे को पुलिस वाले बिना किसी जुर्म के उठाकर थाने में ले गए और वहां बंद कर दिया।

छोड़ने के एवज में मांगे 2लाख 50 हजार, इतने में सौदा तय हुआ

पीड़िता मां ने विजिलैंस टीम को पुलिस वालों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत देते हुए बताया कि वे लोग बिना किसी जुर्म के बेटे को उठा ले गई। इसके बाद जब थाने पहुंच छोड़ने का कहा तो 2 लाख 50 हजार रुपए मांगे। मेरे पास इतने रुपए नहीं थे तो बातचीत करने के बाद किसी तरह सौदा 50 हजार रुपए में तय हुआ। इसके बाद जब पुलिस को 50 हजार रुपए मिल गए तब जाकर उनके बेटे के रिहा किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 20 घंटे का समय लग गया। तब बेटा डर के साए में रहा।

ऑनलाइन शिकायत की हुई जांच, पकड़ाए आरोपी

महिला की पुलिस द्वारा रिश्वत लेने की विजिलैंस टीम को ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू की। ब्यूरों की जांच में महिला की शिकायत सही पाए जाने के बाद टीम ने दोनो आरोपी पुलिस कर्मियों को बुधवार के दिन अरेस्ट कर लिया गया। इसका मुकदमा जालंधर स्थित विजिलैंस ब्यूरों के थाने में दर्ज किया गया। आज इनको कोर्ट में पेश किया गया मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े- दलाल ने पुलिस वाले के लिए शराब व्यवसायी से मांगी 2 लाख की रिश्वत, एंटी करप्शन ने पकड़ किया चौंकाने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts