
अमृतसर. हिमाचल के कुल्लू से एक वीडियो सामने आया है। जहां धार्मिक नगरी मणिकर्ण में कुछ बदमाशों ने खूब हंगामा व हुड़दंग मचाया।बता दें कि रविवार देर रात को पंजाब के पर्यटक गुंडागर्दी करते हुए नजर आए। इस दौरान बदमाशों ने हाथ मे डंडे लेकर लोगों से मारपीट करनी शुरू कर दी। उनके रास्ते में जो भी आया उसको मारते-पीटते रहे। बताया जा रहा है कि यह मामला आपसी रंजिश का है। यहां कुछ युवा साथी आपस में भिड़े थे।
10 से 12 गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले
दरअसल, यह मामला रविवार रात करीब 10:00 बजे नैना माता के फागली उत्सव का बताया जा रहा है। जहां ये पर्यटक घुस आए और हुड़दंग मचाने लगे। ने मणिकर्ण में जगह-जगह खड़ीं 10 से 12 गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम तोड़ डाला। आम नागरिकों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। कई घरों पर पत्थर फेंकते हुए तोड़फोड़ की गई। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।