पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने के लिए तीसरे दिन भी अभियान चला रही है। उसके चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर किया है। पुलिस ने एक मर्सिडीज कार बरामद किया है।
चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब डे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस का ऑपरेशन लगातार तीसरे दिन जारी है। इस बीच अमृतपाल के चाचा हरजीत और ड्राइवर हरप्रीत ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। उनके पास से एक मर्सिडीज कार बरामद की गई है। इसका इस्तेमाल अमृतपाल करता था।
हरजीत और हरप्रीत ने मेहतपुर में सरेंडर किया। इसके बाद दोनों ने रविवार रात पुलिस स्टेशन ले जाया गया। रविवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के 34 और समर्थकों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही गिरफ्तार हुए समर्थकों की संख्या 112 हो गई है।
चंडीगढ़ में लगाई गई धारा 144
पंजाब पुलिस ने रविवार को पूरे राज्य में फ्लैग मार्च किया। चंडीगढ़ में धारा 144 लगाई गई है। राज्य सरकार ने पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर लगे प्रतिबंध को 21 मार्च तक बढ़ा दिया है। अमृतपाल के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शनिवार को शुरू हुई थी। इसके बाद से ही अमृतपाल गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा फिर रहा है। दूसरे राज्यों से लगी पंजाब की सीमा पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।
अमृतपाल के समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर किया था हमला
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पिछले दिनों अमृतसर जिले के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। बंदूक और तलवारों से लैस समर्थकों ने काफी समय तक पुलिस स्टेशन पर कब्जा बनाए रखा था। इस दौरान जमकर उपद्रव किया गया था। अमृतपाल और उसके समर्थकों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने एक सहयोगी को छुड़ाने के लिए बवाल किया था। घटना के कई सप्ताह बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- सामने आया अमृतपाल के पिता का दर्द, रोते हुए बोले-मेरे बेटे के साथ कुछ गलत करने वाली है पंजाब पुलिस