दूसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया अमृतपाल, पंजाब में हाई अलर्ट, स्पेशल फ्लाइट से प्रमुख सहयोगी कलसी को ले जाया गया असम

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल (Amritpal) दूसरे दिन भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। उसके करीबी कलसी और तीन अन्य सहयोगियों को असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है। चारों आरोपियों को पुलिस स्पेशल फ्लाइट से असम ले गई।

 

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक और 'वारिश पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल दूसरे दिन भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। रविवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए सघन अभियान चलाया। दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने राज्य के कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। पंजाब में हाई अलर्ट को सोमवार दोपहर तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने इस दौरान मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर रोक लगाए रखने का फैसला किया है।

पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के सलाहकार और उसे फंडे देने वाले दलजीत सिंह कलसी और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी को पुलिस स्पेशल फ्लाइट से असम ले गई है। पुलिस के अनुसार उन्हें डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है।

Latest Videos

नियंत्रण में है कानून-व्यवस्था की स्थिति

पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित है। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। फर्जी खबरों और तनाव बढ़ाने वाले बयानों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही अमृतपाल को पकड़ लिया जाएगा। अमृतपाल से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ नया केस दर्ज किया गया है।

हिमंत बिस्वा सरमा बोले- जेल में मिलेगी सुरक्षा

असम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कलसी के अलावा तीन अन्य भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह और बाजेका को डिब्रूगढ़ जेल लाया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि जेल में बंद आरोपियों को जरूरी सुरक्षा मिलेगी। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कभी-कभी गिरफ्तार किए गए आरोपी को एक राज्य से दूसरे राज्य के जेल में भेजा जाता है। मुझे जो सूचना मिली है उसके अनुसार चार लोगों को पंजाब पुलिस ने भेजा था। हम उन्हें जेल में सभी सुरक्षा देंगे।"

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से प्राइवेट आर्मी बना रहा था अमृतपाल, हथियारों पर लिखा मिला AKF

दूसरी ओर पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर, बठिंडा, रूपनगर, फरीदकोट, बटाला, फाजिल्का, होशियारपुर, गुरदासपुर, मोगा और जालंधर समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया है। पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से लगी सीमा पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें- इस तरह भागने में सफल रहा 'भगोड़ा' अमृतपाल सिंह, अवैध हथियार रखने का केस भी दर्ज, प्वाइंट्स में जानिए दिन भर की अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना