सार

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से था। वह AKF नाम से अपनी प्राइवेट आर्मी बना रहा था। पंजाब पुलिस ने रविवार को मोहाली, गुरदासपुर और लुधियाना में फ्लैग मार्च किया।

अमृतसर। सैकड़ों समर्थकों के दम पर पंजाब पुलिस को चुनौती देने वाला खालिस्तान समर्थक और 'वारिश पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल भागा फिर रहा है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे पता चला है कि अमृतपाल देश के दुश्मनों के साथ मिला हुआ था।

पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी आईएसआई से उसका कनेक्शन था। आईएसआई की मदद से वह अपनी प्राइवेट आर्मी बना रहा था। जालंधर रेंज के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमृतपाल के आईएसआई से कनेक्शन हैं। दरअसल, खालिस्तान समर्थक के लिए आईएसआई से कनेक्शन नई बात नहीं है। आईएसआई लंबे समय से खालिस्तान समर्थकों को हथियार, ड्रग्स और पैसे से मदद कर रही है। आईएसआई की कोशिश है कि पंजाब को अस्थिर कर भारत को कमजोर किया जाए।

AKF नाम से बना रहा था प्राइवेट आर्मी

अमृतपाल के बारे में एक और खुलासा हुआ है कि वह AKF (आनंदपुर खालसा फोर्स) नाम से अपनी प्राइवेट आर्मी बना रहा था। अमृतपाल के घर और उसके साथियों के पास से बरामद किए गए हथियारों पर AKF लिखा हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने कपड़े समेत कई सामान बरामद किए हैं, जिसपर AKF लिखा हुआ है।

6 अवैध हथियार बरामद

अमृतसर ग्रामीण एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि शनिवार को अमृतपाल के सात साथी गिरफ्तार किए गए थे। पिछली रात अमृतपाल और गिरफ्तार किए गए सातों लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। 12 बोर के छह बंदूक बरामद किए गए हैं। सभी अवैध हैं। गिरफ्तार किए गए सातों लोगों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें कोर्ट ने 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

20 मार्च तक बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट

पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने रविवार को मोहाली, गुरदासपुर और लुधियाना में फ्लैग मार्च किया। आईजी जीएस भुल्लर ने कहा, "लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है। पंजाब शांतिप्रिय राज्य है। हम लगातार सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ काम कर रहे हैं। लोगों से मेरी अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।"

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित: पंजाब पुलिस और केंद्रीय बलों को चकमा देकर फरार हुआ 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख

पुलिस से बचकर भागते वक्त अमृतपाल ने 5-6 बाइक सवारों को मारी टक्कर

डीआईजी स्वप्न शर्मा ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा किए गए पीछा के बारे में कहा कि वन लेन लिंक रोड पर हमने उसका पीछा किया था। पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल ने 5-6 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। उसने जानबूझकर बाइकवालों को टक्कर मारी ताकि पुलिस से पीछा छूट सके। हमने अमृतसर रूरल एरिया में केस दर्ज किया है। हमने 10 लोगों से पूछताछ की है। कुछ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनके डाटा की टेक्नीकल जांच की जा रही है। हमने दो कार बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस की नोटिस: अशोक गहलोत ने दिलाई इंदिरा गांधी के कार्यकाल की याद, सिंघवी बोले-बेहूदा बात…